Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'कल्कि संभल ग्रामस्य' के निर्माता अमित जानी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 02:36 PM (IST)

    'कल्कि संभल ग्रामस्य' फिल्म के निर्माता अमित जानी को खालिस्तानी समर्थक ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। निर्माता ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगाया है। धमकी मिलने के बाद अमित जानी ने दिल्ली के मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, संभल : 'कल्कि संभल ग्रामस्य' फ़िल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार खालिस्तानी समर्थक ने पांच करोड़ के रंगदारी मांगी है। न देने पर जान से मारने की धमकी और सुरक्षा में रहने वाले जवानों को भी करने की बात कही है। मामले की तहरीर प्रोड्यूसर की तरफ से दिल्ली के मालवीय नगर थाने में दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी देने वाले ने खुद को बताया खालिस्तानी, दिल्ली के मालवीय नगर थाने में दी गई तहरीर

    नोएडा के सेक्टर-35 के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी संभल को लेकर फ़िल्म बना रहे हैं। इसके साथ वह सलमान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच चल रही दुश्मनी को लेकर भी फिल्म तैयार कर रहे हैं। हाल ही में उनकी उदयपुर फाइल्स नामक एक फिल्म भी रिलीज हुई है। तभी से वह इस्लामी कट्टरवादियों के निशाने पर हैं। आरोप है कि वह मंगलवार की शाम को छतरपुर से अपने घर जा रहे थे इसी बीच रास्ते में वाट्सएप पर उन्हें एक खालिस्तानी समर्थक ने धमकी भरा वॉइस मैसेज भेज दिया। जिसमें उसने पांच करोड़ के रंगदारी मांगते हुए न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप

    फिल्म प्रोड्यूसर ने इस धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया है। धमकी देने वाले युवक ने संभल को लेकर तैयार की जा रही फिल्म का भी जिक्र किया है। हालांकि अभी इस मामले की तहरीर संभल में नहीं दी गई है, सिर्फ दिल्ली के मालवीय नगर में तहरीर दी गई है। बता दें कि कुछ समय पहले अमित जानी को धमकी मिल चुकी है, जिसका मुकदमा संभल में दर्ज है।