Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: छात्रा की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधक समेत तीन पर FIR, स्कूली वाहन से गई थी मासूम की जान

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:22 PM (IST)

    संभल के नखासा थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा की वाहन से कुचलकर मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प ...और पढ़ें

    Hero Image
    एलकेजी छात्रा रिजा का फाइल फोटो। सौ- स्वजन

    जागरण संवाददाता, संभल। नखासा थाना क्षेत्र में स्कूली वाहन की चपेट में आने से छह दिन पहले एलकेजी छात्रा की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब पीड़ित पिता की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक के साथ ही स्कूली बस चालक व परिचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के मुहल्ला शाहबाजपुरा निवासी सुहैल ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया कि उनकी करीब छह वर्षीय बेटी रिजा फातिमा हसनपुर मार्ग स्थित हाेली सुफाह स्कूल में एलकेजी की छात्रा थी। ऐसे में वह स्कूली वाहन से आती जाती थी। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई शुक्रवार को वह स्कूली वाहन से घर आ रही थी। जहां उनकी मां उसे लेने के लिए घर से सड़क की ओर जा रही थी।

    उनका आरोप है कि उससे पहले ही चालक ने लापरवाही बरतते हुए उन्हेंं सड़क के दूसरी ओर उतार दिया और तुरंत ही बस को चला दिया, जिससे मासूम बच्ची उस बस की चपेट में आकर घायल हो गई। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद चालक व परिचालक बस को लेकर मौके से भाग गए। आनन फानन में स्वजन बच्ची को उपचार के लिए नगर के निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद वह लोग स्कूल पहुंचे और प्रबंधक से चालक व परिचालक द्वारा तेज गति से बस चलाने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने बच्ची के स्वजन व अन्य लोगों से अभद्रता करते हुए उन्हें मारपीट कर वहां से भगा दिया। इस पर पीड़ित पिता ने स्कूल प्रबंधक सलमान, बस चालक अबरार व परिचालक रागिब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई को चलाया अभियान

    सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी के निर्देशन में परिवहन विभाग की टीम ने अभियान चलाया। जहां अभियान के दौरान यात्री व मालकर अधिकारी योगेंद्र यादव ने मुरादाबाद मार्ग पर बिजली घर के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रकों का चालान किया। टीम द्वारा दो ट्रकों का चालान किया गया, जिसकी जानकारी के बाद अन्य चालक अपने वाहन को लेकर वहां से चले गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान जारी रहेगा।