Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतरे ने करा दी लड़ाई? दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु, संभल में ऐसा क्या हुआ कि चलने लगे लाठी-डंडे

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 06:58 PM (IST)

    संभल में संतरे के दाम को लेकर श्रद्धालुओं और फल विक्रेता के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि फल विक्रेता के साथियों ने लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया है। श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर घर लौटने का फैसला किया।

    Hero Image
    संभल के बरेली सराय में शुक्रवार की रात बीच सड़क पर दो पक्षों में चलते लाठी-डंडे। इंटरनेट मीडिया

    संवाद सहयोगी, संभल। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात संतरे के पैसे को लेकर श्रद्धालुओं और फल विक्रेता के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि फल विक्रेता के साथियों ने लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे एक युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। विवाद के बाद श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर घर लौटने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नखासा थाना क्षेत्र के गांव मंडली समसपुर गांव के करीब 55 श्रद्धालु एक बस में सवार होकर उत्तराखंड के पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, इसमें बच्चे और महिलाएं भी स्वर थीं। रास्ते में श्रद्धालुओं ने कोतवाली क्षेत्र के बरेली सराय में बस रोकी और वहां फल खरीदने लगे।

    संतरे के पैसों को लेकर हुआ विवाद

    इसी दौरान बस में सवार राजू का बरेली सराय निवासी फल विक्रेता नीरज से संतरे के रुपयों को लेकर विवाद हो गया। राजू का कहना था कि उसने आधा किलो संतरे खरीदते समय फल विक्रेता को 100 रुपये दिए थे। वहीं फल विक्रेता नीरज का कहना था कि उसने कोई रुपये नहीं दिए।

    इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी के साथ गाली गलौज शुरू हो गई। विवाद बाद तो फल विक्रेता के साथी लाठी डंडे लेकर आ गए और राजू पर हमला कर दिया। राजू को पिटता देख अन्य श्रद्धालु भी बचाव करने पहुंच गए, लेकिन फल विक्रेताओं ने उनके साथ भी मारपीट की।

    मारपीट होता देख बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई। वहीं किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

    मारपीट की घटना के बाद श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया। इससे आहत होकर उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और वापस अपने घरों को लौट गए। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज तोमर ने बताया कि मारपीट करने वाले बरेली सराय निवासी नीरज, नरेश और निरंजन सहित नखासा थाना क्षेत्र के गांव मांडली समसपुर निवासी राजू, सुरजीत और संजीव का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner