Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीबी रोड पर देह व्यापार में फंसी लड़की की दर्दनाक कहानी; पहले बाप ने 50 हजार में बेचा, फिर फुफुरे भाई ने भी किया जिस्म का सौदा

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 08:35 PM (IST)

    Sambhal Crime News In Hindi Today गरीबी की बात कहकर पिता ने बेटी को दिल्ली में तीन महीने पहले बेच दिया। किशाेरी जीबी रोड पर देहव्यापारियों के चंगुल में फंसी थी। मदद के लिए उसने अपने रिश्ते के भाई से गुहार लगाई तो उसने भी सौदा कर दिया। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से संभल लाकर बाल कल्याण समिति को सौंपा अब काउंसिलिंग बाद प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी।

    Hero Image
    पिता ने बेटी को दिल्ली में बेचा, जीबी रोड पर देह व्यापार के चंगुल में फंसी किशोरी

    संवाद सहयोगी, बहजोई। एक पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए अपनी ही बेटी को पचास हजार रुपये में कुछ माह पहले दिल्ली के जीबी रोड पर बेच दिया। यहां उसी किशोरी को कुछ दिनों बाद उसके फुुफेरे भाई ने भावनात्मक बातों से अपने जाल में फंसाया और फिर वहां से ले जाकर दूसरी जगह बेच दिया। यहां वह गर्भवती हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को जब किशोरी बाल कल्याण समिति चंदौसी आई तो उसकी पीड़ा सामने आई। शनिवार को उसकी काउंसिलिंग के बाद पुलिस एफआइआर दर्ज कर सकती है।

    दिल्ली से किसी तरह छूटकर पहुंची मुरादाबाद

    दिल्ली से किशोरी किसी तरह छूटकर गुरुवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आई थी। नखासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव व्यक्ति ने अपनी नाबालिग 17 वर्षीय बेटी को दिल्ली ले जाकर 50 हजार रुपये में पांच महीने पहले बेच दिया था। जिससे जीबी रोड पर देह व्यापार कराया।

    इसी दौरान वहां पर पहले से ही काम करने वाले उसके फुफेरे भाई से उसकी मुलाकात हुई और किराए पर कमरे पर रहने वाली इस किशोरी को उसने वहां से निकालकर दूसरे स्थान पर फिर से बेच दिया। दूसरे स्थान पर वह गर्भवती हो गई। उसने फुफेरे भाई से गुहार लगाई कि वह उसे यहां से निकाल ले लेकिन उसने नहीं निकाला। बाद में 20 मार्च को उसकी किसी अन्य युवक से बातचीत के बाद मौका मिला और रात में भाग निकली। उसने दिल्ली के रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और किसी प्रकार मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां 21 मार्च की सुबह को जीआरपी मुरादाबाद को वह बेहोशी हालत में मिली।

    गर्भपात की दवा दी

    बताया गया कि उसे गर्भपात के लिए पहले से टेबलेट खिलाई गई थी और हालत गंभीर थी, फिर उसे जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया। तत्पश्चात पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति मुरादाबाद को सौंपा। जहां कार्य करने वाली गैर लाभकारी संस्था फ्रीडम फर्म की संचालिका अंजना ने 22 मार्च की शाम को अपने साथ ले लिया और उसे संभल की बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।

    ये भी पढ़ेंः Loot In Mathura: आगरा-दिल्ली हाईवे पर लूट की सनसनीखेज वारदात, सराफा कारोबारी से ढाई लाख कैश, 15 लाख के जेवरात लूटे

    दिल्ली में पिता ने बेचा था

    जहां की समिति के सदस्य गौरव गुप्ता ने बताया कि किशोरी को समिति के समक्ष लाया गया। उसकी काउंसलिंग की गई उसने बताया कि पांच महीने पहले उसे दिल्ली में ले जाकर उसके पिता ने बेचा था। जहां उससे देह व्यापार कराया। संबंध में बहजोई में संचालित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में रिपोर्ट की गई है और पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: अपने ही थाने में रिश्वत लेते रंगे हाथाें पकड़े दारोगा, अवैध शराब बेचने वाले से मामला रफा-दफा करने को मांगी थी रकम

    बाल कल्याण समिति की ओर से शिकायत मिली है। इस संबंध में आरोपित पिता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में जो भी लोग दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।- दीपक तिवारी, सीओ, बहजोई।