Sambhal News: शत-प्रतिशत किसानों का हो बीमा, अधिकारियों को सीडीओ ने दिए निर्देश
बहजोई में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने सभी केसीसी धारकों का बीमा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि कोई भी किसान इस योजना से वंचित न रहे। अधिकारियों को किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने और योजना का प्रचार करने के लिए कहा गया ताकि वे समय पर फसल बीमा का लाभ उठा सकें।

संवाद सहयोगी, बहजोई। कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारक कृषकों की बीमा प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने योजना के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी और बैंकवार प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत केसीसी धारकों का बीमा किया जाए, ताकि कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक को विशेष रूप से निर्देशित किया कि बैंक स्तर पर बीमा प्रगति को गति दी जाए।
सीडीओ ने कहा कि किसानों को बीमा योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए और गांव-गांव प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि वे समय पर फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा करना विभाग की पहली जिम्मेदारी है और इसके लिए फील्ड स्तर पर गंभीरता से काम होना चाहिए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा, जिला अग्रणीय प्रबंधक केनरा बैंक ललित राय, जिला उद्यान अधिकारी सौरव मिश्रा समेत संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।