Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सांसद भी कर रहे थे बिजली चोरी, मीटर में रीडिंग Zero; विभाग के बड़े अभियान में कई लोगों की खुली पोल

    संभल में बिजली विभाग ने सांसद जिया उर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी जिसके बाद उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। सांसद द्वारा जुर्माना न भरने पर मामला उच्च न्यायालय पहुंचा। न्यायालय के आदेश पर 6 लाख रुपये जमा करने के बाद कनेक्शन जोड़ा गया। मामले की सुनवाई अभी जारी है।

    By Shobhit Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    चेकिंग अभियान में सांसद आवास पर भी मिली थी बिजली चोरी

    जागरण संवाददाता, संभल। बिजली विभाग की ओर से आठ माह पहले चेकिंग अभियान चलाया गया था। 19 दिसंबर को विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर नगर के मुहल्ला दीपासराय में निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद जिया उर्रहमान बर्क के यहां बिजली चोरी पाए जाने का आरोप लगा। कनेक्शन काटते हुए उनके आवास पर लगे मीटर को कब्जे में लिया गया और जांच में चोरी की पुष्टि हुई। इसके बाद विभाग ने सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुर्माना जमा न करने पर विभाग ने नोटिस जारी किया, लेकिन सांसद के अधिवक्ता ने जवाब दाखिल किया कि उनके आवास पर सोलर सिस्टम स्थापित है, जिससे मीटर में रीडिंग शून्य दिख रही थी। विभाग इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और जुर्माना बरकरार रखते हुए अंतिम एसेसमेंट पत्र जारी किया।

    इसके बाद सांसद ने उच्च न्यायालय का रुख किया। न्यायालय ने सांसद को छह लाख रुपये जमा करने और इसे जमा कराने के बाद कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। सांसद ने 18 जून को छह लाख रुपये का ड्राफ्ट जमा कर कनेक्शन पुनः जोड़ लिया। अब इस मामले में सुनवाई उच्च न्यायालय में जारी है, और आदेशों के अनुसार विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

    180 की टीम कुछ इस प्रकार थी

    एक्सईएन, एसडीओ समेत बिजली विभाग के 98 कर्मचारी, एसडीएम, तहसीलदार समेत राजस्व से 35 लोग, एक पीएसी प्लाटून और थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।