Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bijli Meter : यूपी के इस जिले में अब घरेलू कनेक्शन से दुकान में जलाई बिजली तो होगी यह कार्रवाई, कसी जा रही नकेल

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 08:16 PM (IST)

    बता दें कि उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेकर किराएदारों से बिजली का व्यावसायिक शुल्क वसूलता है। ऐसे उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाने के लिए सरकार ने विद्युत वितरण कंपनी को अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को एसडीओ अजय शुक्ला ने टीम के साथ सीता रोड मनीहार चौक आदि जगहों पर अभियान चलाया। इससे दुकानदारों के साथ मकान स्वामियों में खलबली मची रही।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में अब घरेलू कनेक्शन से दुकान में जलाई बिजली तो होगी यह कार्रवाई

    संस, चंदौसी: घरेलू कनेक्शन लेकर किराएदारों देने और दुकानों में बिजली जलाने वालों की विभाग ने धरपकड़ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने अभियान चलाकर 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को व्यावसायिक कनेक्शन में बदला। साथ ही भविष्य में पकड़े जाने पर जुर्माने और कार्रवाई की चेतावनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेकर किराएदारों से बिजली का व्यावसायिक शुल्क वसूलता है। ऐसे उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाने के लिए सरकार ने विद्युत वितरण कंपनी को अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को एसडीओ अजय शुक्ला ने टीम के साथ सीता रोड, मनीहार चौक आदि जगहों पर अभियान चलाया। इससे दुकानदारों के साथ मकान स्वामियों में खलबली मची रही।

    काफी दुकानदार दुकानें बंद कर इधर-उधर चले गए। एसडीओ ने कहा कई लोग घरेलू कनेक्शन लेकर कोचिंग, ट्यूशन, दुकान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं। कहा कि चेकिंग के दौरान 95 कनेक्शनों को चेक किया गया। इसमें से 22 कनेक्शन ऐसे मिले, जिससे दुकानों में बिजली जल रही थी।

    इन सभी घरेलू कनेक्शन को व्यावसायिक कनेक्शन में बदला जा रहा है। साथ ही दस दुकानों का लोड बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि अभियान दस फरवरी तक चलेगा। यदि उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन का दुरुपयोग करते पाया तो उस पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई होगी। यहां आशीष कटारिया, जेई वरुण कुमार, दुर्गेश यादव, अभिषेक कुमार रहे।