UP News : घर में शौच कर रहे बच्चे पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, नोच कर किया गंभीर रूप से घायल
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद चंदौसी में एक आवारा कुत्ते ने घर में घुसकर एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।
संवाद सहयोगी, चंदौसी । एनसीआर में डाग बाइट के बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार और स्थानीय निकायों को आवार कत्तों की नसबंदी तथा बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के आदेश जारी किए थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का असर नजर नहीं आ रहा है।
सोमवार को घर में शौच कर रहे मासूम पर आवारा कुत्ते ने अंदर घुसकर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। मां का शोर सुनकर अन्य लोग कुत्ते को मारने के लिए दौड़े तब उसने मासूम को छोड़ा। उसे गंभीर हालत में संभल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला बदायूं के उघैती क्षेत्र के गांव करयामई निवासी ललतेश का एक वर्षीय बेटा कार्तिक को उसकी पत्नी सोमवार की सुबह घर पर शौच करा रही थी। मुख्य द्वार खुला होने के कारण गांव का एक आवार कुत्ता घर में घुस आया।
महिला कुछ समझती उससे पहले ही कुत्ते ने कार्तिक पर हमला कर दिया। ललतेश की पत्नी ने शोर मचाकर कुत्ते से मासूम को बचाने लगी, शोर शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर आ गए और बमुश्किल कुत्ते को भगाकर मासूम को उसके चंगुल से बचाया। लेकिन तब कुत्ता मासूम के माथे व होट पर जख्म दे चुका था।
परिवार के लोगों ने तुरंत उसे चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मासूम का इलाज शुरू किया। बच्चे को तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया और अन्य आवश्यक उपचार दिए गए। उसके बाद उसे संभल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद से परिवार व के साथ गांव में डर का माहौल है और ग्रामीणों ने गांव में घूम रहे कुत्तों को पकड़ने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
एक साल में कई बार आक्रामक हो चुके हैं कुत्ते
06 अगस्त 2025 - गुन्नौर तहसील के नगर बबराला की लेखपाल कालोनी में एक आवारा कुत्ते ने आठ वर्षीय मासूम पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आए स्वजनों ने उसे बचाया। बच्चे को स्थानीय स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है। कुत्ते के हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घायल बच्चे की पहचान मुदित पुत्र भुवनेश कुमार उर्फ टीटू ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के समय वह कालोनी में खेल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि बिना किसी छेड़छाड़ के अचानक एक कुत्ता उस पर झपट पड़ा और नोंच-नोंच कर घायल कर दिया। हमले के दौरान बच्चे के शरीर पर कई गहरे जख्म हो गए। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की हालत स्थिर है, लेकिन उसे मानसिक और शारीरिक दोनों तरह का आघात पहुंचा है।
चंदौसी में पागल कुत्ते ने पांच पर किया हमला घायल
21 जुलाई 2025- चंदौसी के सीकरी गेट क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। सबसे पहले कुत्ते ने युवक जीशान पुत्र तस्लीम को काट लिया, उसके बाद वहीं मौजूद नौ वर्षीय मानसा पुत्री लक्ष्मण और सात वर्षीय अमाया को भी काट लिया, उसके बाद लोगों ने जैसे-तैसे लाठी-डंडों की मदद से कुत्ते को काबू में करने की कोशिश की। लेकिन वह काबू में नही आया, और उसके बाद दो बुर्जुग जगदीश गुप्ता, दिलशाद को भी काट लिया, उसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते को भगाया। घायल अवस्था में सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उनको घर भेज दिया।
संभल में कुत्ते ने मचाया आतंक, 12 से अधिक लोगों को काटा
01 जून 2025- संभल कोतवाली क्षेत्र के शंकर चौराहे पर कुत्ते ने आतंक मचा दिया। पहले तो लोगों ने इसे सामान्य माना, लेकिन थोड़ी ही देर में कुत्ते ने राह चलते लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। वह लोगों को काटते हुए शंकर चौराहा पहुंचा और वहां भी लोगों को काटकर घायल कर दिया। सबसे पहले उसने एक बाइक सवार युवक को काटा, फिर एक पैदल जा रहे एक व्यक्ति को निशाना बनाया। इसके बाद उसने कई लोगों पर भी हमला कर दिया।
कुछ लोग खुद को बचाने के लिए दुकानों में भागे, लेकिन जो नहीं भाग पाए, उन्हें कुत्ते ने काट खाया। स्थानीय लोगों के अनुसार कुत्ता लगभग आधे घंटे तक इलाके में इधर-उधर दौड़ता रहा और फिर लोगों को निशाना बनाता रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कुत्ता आबादी क्षेत्र से दूर भाग चुका था। नगर पालिका कर्मचारियों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
हमले में चार की हो चुकी है मौत
05 जून 2024- संभल के मोहल्ला डेरा सराय निवासी जुबैदा की बेटी मोहल्ला बेगमसराय में रहती है। 05 जून 2024 की सुबह करीब पांच बजे जुबैदा अपनी बेटी के घर जा रही थी। मोहल्ला मियां सराय में सपा विधायक इकबाल महमूद के आवास के पास पहुंची तो बुजुर्गा पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। कुत्तों ने घेरकर महिला को नोचना शुरू कर दिया।
बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया लेकिन आसपास कोई नहीं था। हमलावर कुत्तों ने महिला को जमीन पर गिरा लिया और बुरी तरह नोचते रहे। कुछ समय बाद उधर से राहगीर गुजरे तो सड़क पर पड़ी महिला को नोच रहे कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
मासूम बच्चे को बाग में खीचकर मौत के घाट उतारा
12 मार्च 2024- संभल के हयात नगर थाना इलाके के गांव में कुत्तों के झुंड ने 11 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला था, जिससे बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हयात नगर थाना इलाके के गांव घुंघावली मार्ग स्थित आम के बाग में सरायतरीन के मोहल्ला नवाब खेल कच्चा इलाका निवासी आलम का 11 वर्षीय बेटा अहमद रजा बच्चों के साथ खेलने गया था।
खेल के दौरान कुत्तों के झुंड ने अहमद पर हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड को देखकर अन्य बच्चे मौके से भाग गए। कुत्ते अहमद को घसीटते हुए दूर ले गए और बुरी तरह से नोच डाला। स्वजन एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा अहमद खून से लथपथ पड़ा था। स्वजनों ने कुत्तों को भगाया और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो लोगों की रैबीज से मौत
बीती साल पांच नवंबर को नखासा थाना क्षेत्र के गांव मिलक भारतल में हाइड्रोफोबिया से बीए के छात्र मुकुल (20) पुत्र ऋषिपाल की मौत हो गई थी। युवक को ढाई महीने पहले कुत्ते ने काट लिया था। मुकुल ने जिला अस्पताल संभल में रैबीज के दो इंजेक्शन लगवाए और कोर्स पूरा नहीं किया और हाइड्रोफोबिया का शिकार हो गया। कुछ दिनों बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। स्वजन युवक को लेकर दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल लेकर चले गए, लेकिन एम्स के डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया।
जिसके बाद परिजन मुकिल को लेकर घर आ रहे थे। लौटते समय गजरौला में उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ दिनों पहले सौंधन थाना क्षेत्र के निरयावली गांव में पागल कुत्ते के काटने से तीसरी कक्षा के छात्र खुशहाल की मौत हो गई। खुशहाल के नाना भगवानदास ने बताया कि खुशहाल को पांचवां इंजेक्शन 18 अगस्त को लगना था, पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पानी देखकर घबराना, चीखना, चिल्लाना लगा। उसे नौगांव सादात ले गए लेकिन घर लाते समय उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।