Sambhal News: डीएम-एसपी ने किया चंदौसी में नई बॉर्डर चेकपोस्ट चौकी का उद्घाटन, क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद
चंदौसी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पथरा पर नई बॉर्डर चेकपोस्ट चौकी का उद्घाटन किया। शहर में अपराध कम करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत पांच बॉर्डर चेकपोस्ट चौकियां बनाई गई हैं। अधिकारियों ने पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन चौकियों से अपराधियों की निगरानी और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी/संभल। जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार दोपहर बदायूं रोड स्थित पथरा पर बनी नई बॉर्डर चेकपोस्ट चौकी और कैथल व अकरौली गांव में नव-निर्मित चौकी का उद्घाटन किया।
शहर में अपराध पर अंकुश लगाने और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहल की है। पूरे जिले में जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत पांच बॉर्डर चेकपोस्ट चौकियों का शनिवार को लोकार्पण किया गया।
शनिवार दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई बदायूं रोड पथरा में बनी बॉर्डर चेकपोस्ट चौकी पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पूर्ण विधि विधान से पूजा-अर्चना की और फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद डीएम और एसपी कैथल गांव में नव-निर्मित चौकी का उद्घाटन किया।
जिले में पांच चेकपोस्ट चौकियां बनीं
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिले में पांच चेकपोस्ट चौकियां बनाई गई हैं। इन चौकियों के निर्माण से अपराधियों की निगरानी और गिरफ्तारी में आसानी होगी। साथ ही, ओवरलोड वाहन और अवैध खनन से जुड़े वाहनों पर भी लगाम कसी जाएगी।
पथरा पर के साथ गांव कैथल और अकरौली में बनाई गई बार्डर चेकपोस्ट चौकी
इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बालियान, चौकी प्रभारी अमर पाल सिंह, राहुल, ग्राम प्रधान प्रेम, भूरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली में भी पूर्ण विधि विधान से पूजा-अर्चना करके एक बच्ची से फीता काटवाकर चौकी का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मेघपाल सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, आदिल अहमद, संजय शर्मा, अनीश अहमद, सोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।