ऊंचाई और तेज आवाज में DJ बजाना पड़ा भारी, संभल पुलिस ने संचालक पर दर्ज की एफआईआर
संभल में सावन के पहले सोमवार को हसनपुर रोड पर तेज आवाज में डीजे बजाना एक संचालक को महंगा पड़ा। नखासा पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह वही डीजे वाहन है जिसको लेकर पहले भी विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कांवड़ मार्ग पर वाईफाई कैमरे और पीए सिस्टम लगाए हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। सावन माह के पहले सोमवार को हसनपुर रोड पर तेज आवाज और मानक से अधिक ऊंचाई वाले डीजे वाहन के संचालन पर नखासा थाना पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह वही डीजे वाहन है, जिसे लेकर पुलिस पर रोकने के आरोप लगाकर कोतवाली क्षेत्र के बहजोई रोड पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन और जाम लगाया गया था।
सावन के पहले सोमवार के दिन जिले में धार्मिक गतिविधियों के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस−प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था। इसी दौरान नखासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर रोड पर भोलेश्वर चौकी प्रभारी सचिन कुमार अपनी टीम के साथ तैनात थे। उसी समय एक वाहन हसनपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया, जिसमें डीजे लगा हुआ था।
सड़क पर जाम व हंगामा करने वालों पर हुई थी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, उस डीजे वाहन की ऊंचाई तय मानक से अधिक थी और उसमें बज रहा संगीत अत्यधिक तेज आवाज में था, जिससे आमजन असहज हो रहे थे। मार्ग पर भारी भीड़ के कारण तत्काल वाहन को रोका नहीं जा सका। हालांकि देहपा चौकी पर ड्यूटी पर मौजूद सिपाही पीयूष शर्मा ने वाहन की फोटो खींच ली। फोटो के माध्यम से जब जांच की गई तो वाहन पर डीजे संचालक बिट्टू सैनी का नाम और उसका मोबाइल नंबर अंकित था।
कुछ लोगों ने किया था विरोध
इसी आधार पर नखासा थाना पुलिस ने बिट्टू सैनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मालूम हो कि यही वही डीजे वाहन है, जिसे सोमवार को पुलिस द्वारा रोके जाने के आरोप लगाकर डाक कांवड़ खंडित होने की बात कहते हुए कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। कोतवाली क्षेत्र के सरथल चौकी व बहजोई मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने जाम लगाया गया था।
उस विरोध में 20 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है। अब पुलिस ने उसी मामले की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डीजे संचालक को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांवड़ मार्ग पर सीीटीवी से निगरानी
सावन माह में सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ मार्ग पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे किसी भी शिव भक्त या अन्य किसी व्यक्ति को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कई जगह वाइफाइ कैमरों के साथ पीए सिस्टम भी लगवाए गए हैं। सावन माह में बहुत से शिवभक्त गंगा घाट से पैदल कांवड़ में गंगा जल लेकर आते हैं और शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की पिंडी का जलाभिषेक करते हैं।
यहां से आते और जाते हैं शिवभक्त
शहर में ब्रजघाट, राजघाट, हरिद्वार, ऋषिकेश व गंगोत्री से काफी संख्या में कांवड़ियां आते है, जिसमें से कुछ नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के होते हैं तो कुछ यहां गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जाते हैं। ऐसे में सड़के भी इन कांवड़ियों से भरी हुई दिखाई देती है। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं, जिससे कांवड़ यात्रियों व अन्य लोगों को भी किसी प्रकार से परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इन्हीं प्रयास के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ मार्ग पर हाइटेक कंट्रोल रूम बनाए गए थे। जहां पर पुलिस व पीएसी जवानों की तैनाती के साथ ही अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई थी।
मगर इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से कई स्थान पर पीए सिस्टम व वाइफाइ युक्त कैमरे लगाए गए हैं। जहां इन कैमरों को मुख्य कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।
कंट्रोल रूम से नजर
ऐसे में कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मी स्क्रीन पर वहां की स्थिति पर नजर रख सकेंगे। ऐसे में जोया मार्ग पर भोलेश्वर पुलिस चौकी, देहपा, खग्गूपुरा तथा फत्तेहपुर भाऊ प्रकटेश्वर महादेव मंदिर पर वाइफाई कैमरों के साथ देहपा में पीए सिस्टम लगाया गया है। इस सिस्टम के द्वारा अधिकारी अपनी बात को आसानी से वहां पर मौजूद सभी लाेगों से कह सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।