ठेकेदारों का मांगा विवरण, वाणिज्य कर में कराना होगा पंजीकरण
जागरण संवाददाता सम्भल वाणिज्य कर विभाग की ओर से पंजीकृत व्यापारियों की संख्या में इजाफा क

जागरण संवाददाता, सम्भल: वाणिज्य कर विभाग की ओर से पंजीकृत व्यापारियों की संख्या में इजाफा करने के लिए विशेष पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है, जिससे कर चोरी की संभावनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए विभाग अब सरकारी विभागों से ठेकेदारों व अन्य सेवादाताओं का डाटा एकत्र कर रहा है।
कर चोरी को रोकने के लिए वैसे तो सरकार भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग बिना पंजीकरण के ही अपना कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में वाणिज्य कर विभाग की ओर से विशेष पंजीयन अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान के दौरान विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाकर व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे वह विभाग में अपना पंजीकरण कराकर योजनाओं को लाभ ले सके। मगर अब इसके साथ ही वाणिज्य कर विभाग की ओर से जिले के बिजली विभाग, श्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, विकास विभाग समेत अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है, जिसमें वहां विभाग में पंजीकृत ठेकेदार व सेवादाताओं का विवरण मांगा है, जिससे वाणिज्य कर विभाग में अपंजीकृत ठेकेदारों का पंजीयन कराया जा सके। क्योंकि इन सेवादाताओं व ठेकेदारों के पंजीयन के बाद उनके द्वारा दिए गए बिल पर टैक्स की वसूली होगी, जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी।
वर्जन
विभाग की ओर से विशेष पंजीयन अभियान शुरु किया गया है, जिसमें करीब 20 अपंजीकृत व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। अब विभागों से वहां पर काम करने वाले ठेकेदारों व सेवादाताओं का विवरण मांगा गया है, जिससे विभाग में उनका पंजीकरण कराया जा सके।
संजीव कुमार, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग खंड दो सम्भल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।