Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: औषधि निरीक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, एक को कराया बंद

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    संभल में सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक ने अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कार्रवाई की। शंकर चौराहे पर स्थित निर्देश मेडिकल स्टोर में गड़बड़ियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया जबकि रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया क्योंकि वह बिना लाइसेंस धारक के चल रहा था। कई अन्य स्टोरों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    औषधि निरीक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, एक बंद कराया

    जागरण संवाददाता, संभल। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में औषधी निरीक्षक ने शहर में अवैध मेडिकल स्टोर संचालन और दवाइयों की गलत बिक्री की शिकायतों पर कार्रवाई की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों की जांच की। एक मेडिकल स्टोर को तत्काल सील कर दिया गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। कहा कि जवाब आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर में कई मेडिकल स्टोर बिना वैध लाइसेंस या निर्धारित नियमों का पालन किए बिना संचालित हो रहे हैं। साथ ही कुछ जगहों पर लाइसेंसधारी व्यक्ति के अभाव में अन्य लोग स्टोर चला रहे थे, जो दवा अधिनियम का उल्लंघन है।

    इन्हीं शिकायतों की जांच और नियंत्रण के लिए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में औषधी निरीक्षक ने गुरुवार को शंकर चौराहे स्थित निर्देश मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। यहां दवाइयों के स्टाक और बिक्री रजिस्टर में भारी गड़बड़ियां मिलीं।

    इसके अलावा एमआर द्वारा सीधे दवाइयां उपलब्ध कराने की जानकारी भी सामने आई, जो नियमानुसार गलत है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

    वहीं जांच के दौरान नगरीय सीएचसी के सामने रेड क्रास मेडिकल स्टोर में खामियां पाई गईं। यह स्टोर पिछले 10 दिनों से लाइसेंस धारक की अनुपस्थिति में किसी और के नियंत्रण में चल रहा था। मौके पर मौजूद स्टाफ न तो पंजीकरण प्रमाणपत्र दिखा सका और न ही अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया।

    स्थिति को गंभीर मानते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने स्टोर को तत्काल बंद कराने और सील करने का आदेश दिया। जांच में कई अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी अनियमितताएं सामने आईं। करीब आधा दर्जन से अधिक स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

    औषधी निरीक्षक का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस कार्रवाई से मेडिकल कारोबारियों में खलबली मच गई।

    मैंने एक कर्मचारी से दवा मंगाई थी। मेडिकल स्टोर संचालक ने एमआर द्वारा दी जाने वाली दवा ही कर्मचारी को दी। जिसके बाद यह अभियान चलाया गया है। मेडिकल स्टोर में बिक्री और स्टाक रजिस्ट्रर आदि में गड़बड़ियां मिली हैं। उसे नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा बिना लाइसेंसधारी की गैर मौजूदगी में मेडिकल स्टोर चल रहा था, उसे बंद करा दिया गया है।

    -सुधीर कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट, संभल।