संभल, जागरण ऑनलाइन टीम : जिले में चार माह बाद कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। जहां रविवार को जांच के दौरान चंदौसी निवासी एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोराेना ने देश ही नहीं विदेश में भी काफी हलचल मचा दी थी, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से देश में लाक डाउन लगा दिया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की जांच और उपचार का सिलसिला शुरू हो गया था।

जिले में कोरोना के दौरान 16 नवंबर को अंतिम केस मिला था, जिसके बाद जांच तो की जा रही थी। परन्तु किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होन की पुष्टि नहीं हो रही थी। इसको लेकर सभी लोग राहत महसूस कर रहे थे। मगर रविवार को जिले में स्थित आरटीपीसीआर लैब द्वारा जिले के चंदौसी निवासी एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि की गई, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें में ही नहीं बल्कि अन्य लोगों में भी खलबली मच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चंदौसी के मुहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी एक महिला का परिवार मजदूरी करके पालन पोषण करता था। बताया गया कि महिला को खांसी जुकाम की दिक्कत थी, जिसके चलते वह 15 मार्च को दवा लेने के लिए सीएचसी गईं थी।

जहां चिकित्सकों ने दवा देने के साथ ही उन्हें आशंकित मानते हुए उनकी जांच के लिए नमूना लेकर लैब को भेजा था। रविवार को नमूने की जांच की गई तो महिला के संक्रमित होेने की पुष्टि हुई। चार माह बाद कोरोना संक्रमित मिलने की खबर स्वास्थ्य विभाग को हुई तो खलबली मच गई।

Edited By: Mohammed Ammar