Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर शहीदों का अपमान करने का आरोप, कोर्ट में याचिका दायर

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 03:32 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के विवादित बयान को लेकर हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने अदालत में याचिका दाखिल की है। उनका आरोप है कि इसरान मसूद ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की तुलना हमास जैसे आतंकी संगठन से करते हुए अभद्र टिप्पणी की, जिससे शहीद परिवारों और देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चंदौसी। सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के विवादित बयान को लेकर हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने अदालत में याचिका दाखिल की है। उनका आरोप है कि इसरान मसूद ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की तुलना हमास जैसे आतंकी संगठन से करते हुए अभद्र टिप्पणी की, जिससे शहीद परिवारों और देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    सिमरन गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी-एमएलए कोर्ट, चंदौसी में धारा 173(4) बीएनएसएस के तहत प्रार्थनापत्र दाखिल किया है। घटना वाले दिन 28 अक्टूबर को वह बहजोई स्थित अपने घर पर थे, जहां उन्हें मसूद का वीडियो देखने को मिला। उनका दावा है कि उन्होंने बहजोई थाने में तहरीर दी थी, पर कार्रवाई न होने पर उन्हें अदालत की शरण लेनी पड़ी। मामले में 12 दिसंबर को सुनवाई होगी।

    इससे पूर्व सिमरन गुप्ता ने 21 अगस्त को संभल के सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भी याचिका दायर की थी। आरोप है कि दोनों नेताओं ने कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों और कांवड़ियों को ‘गुंडा’ और ‘अराजकतत्व’ कहा था। उस मामले में भी परिवाद दायर हो चुका है और सुनवाई 12 दिसंबर को निर्धारित है।