Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम का सपा सांसद पर निशाना, कहा- डा. बर्क के अंदर आ जाती है बाबर की आत्‍मा

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 08:50 AM (IST)

    Acharya Pramod Krishnam targeted SP MP Barq नोटों पर गणेश-लक्ष्‍मी की तस्‍वीर को लेकर संभल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के विरोध पर आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने कहा कि कभी कभी तो डा. बर्क के अंदर बाबर की आत्मा आ जाती है। कब क्या बोलना चाहिए पता ही नहीं है।

    Hero Image
    Acharya Pramod Krishnam targeted SP MP Barq: आचार्य प्रमोद कृष्‍णम व संभल सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क। जागरण

    संभल, जागरण संवाददाता। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्‍वीर छापने की मांग के बाद इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब इस मामले पर संभम में कांग्रेस नेता व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार की रात एचोड़ा कंबोह के कल्कि धाम में प्रेसवार्ता में कहा कि नोट पर लक्ष्मी की मूर्ति की जरूरी है। ऐसे में इसका विरोध करने वाले गलत काम कर रहे हैं। संभल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के विरोध पर उन्होंने कहा कि कभी कभी तो डा. बर्क के अंदर बाबर की आत्मा आ जाती है। कब क्या बोलना चाहिए पता ही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने नोटों पर कल्कि भगवान की तस्‍वीर की उठाई मांग

    कांग्रेस नेता ने कहा कि नोट पर लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाने से यह धार्मिक हो जाता तो वह बताएं कि इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा मुसलमान हैं और वहां पर श्री गणेश व लक्ष्मी की तस्वीर क्यों है। यह धर्म का नहीं यह अर्थव्यवस्था का मसला है। यह आस्था नहीं, अर्थ का मसला है। मेरा मानना है कि नोट पर कल्कि भगवान का भी चित्र होना चाहिए। मैं अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन करता हूं।

    मोरबी हादसे पर बोले, बर्खास्‍त किए जाएं सीएम 

    उन्‍होंने कहा कि नोट पर भारत माता का भी चित्र होना चाहिए। गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर कहा कि वहां के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। जहां सैकड़ोंं लोग मर गए। बंगाल में भी ऐसा हादसा हुआ था जब प्रधानमंत्री ने कहा था कि भगवान बंगाल से नाराज है। अब तो गुजरात में आपकी सरकार है। यहां तो इस मामले की बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए।