Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: मस्जिद में सर्वे के दौरान पथराव करने वालों से एसपी बोले- बेटा भविष्य खराब ना करो

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 03:56 PM (IST)

    Sambhal News संभल में मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे पर वाद दायर किया गया था। जिस पर न्यायालय ने सर्वे के लिए निर्देश दिए थे। रविवार को जब सर्वे क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sambhal News: बवाल के बाद भीड़ को संभालने के लिए कहते पुलिस अधिकारी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। बवाल के दौरान पथराव करने में युवाओं के साथ किशोर भी शामिल थे। डीआईजी व एसपी पुलिस बल के साथ पथराव करने वालों की ओर बढ़े तो उन्होंने पहले प्रदर्शकारियों को समझाने की कोशिश की। कहा कि बेटा भविष्य बर्बाद ना करो। वरना तुम्हारी सात पीढ़ियां पुलिस की मार याद रखेंगी। इसके बाद भी वह नहीं माने और पथराव करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को एडवोकेट कमिश्नर की टीम के जामा मस्जिद सर्वे के लिए दोबारा पहुंचने की सूचना पर अचानक मस्जिद के पीछे टंकी वाले रोड पर भीड़ एकत्र होने लगी। इस दौरान भीड़ बढ़ती चली गई और नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही पीछे गली में रखे ईंटों के चट्टे से ईंटे उठानी शुरू कर दीं और पुलिस पर पथराव कर दिया। अचानक इस हमले को पुलिस भांप नहीं पाई और स्थिति काबू से बाहर हो गई। पथराव और आगजनी करने में युवाओं के साथ ही किशोर शामिल थे।

    एसपी ने कहा, बेटा अपना भविष्य खराब ना करो

    डाकखाना रोड पर डीआईजी मुनीराज और एसपी कृष्ण कुमार विश्नाेई ने पथराव करने वाले युवाओं और किशोरों को काफी समझाया। एसपी ने कहा कि बेटा अपना भविष्य खराब ना करो। अगर हत्थे चढ़ गए तो आने वाली नस्लें पुलिस की मार याद रखेंगी, लेकिन इस पर भी नहीं माने और पथराव के साथ आगजनी शुरू कर दी।

    नगर निगम की टीम ने साफ किया मलबा

    जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद शहर भर में दहशत का माहौल बन गया था। उग्र प्रदर्शनकारियों ने ईंट-पत्थर से पुलिस पर पथराव किया था, जिससे कई जगहों पर ईंट, पत्थर और अन्य मलबा बिखरा पड़ा था। पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर फैला मलबा उठाकर साफ-सफाई की।

    रविवार को सर्वे के दौरान भड़के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। उपद्रवियों द्वारा पहले से ईंट पत्थर इकट्ठा कर लिए गए थे। उन्होंने कई घंटों तक पथराव किया। जिससे कई दुकानों और वाहनों को भी क्षति पहुंची। 11 बजे के बाद स्थिति नियंत्रण आई।

    सीसीटीवी कैमरे, फ्लैक्स बोर्ड और जूते-चप्पल भी पड़े थे

    मुख्य डाकघर से लेकर साहनी वाले फाटक की ओर जाने वाले मार्ग तक काफी मात्रा में ईंट-पत्थर, टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे, फ्लैक्स बोर्ड और प्रदर्शनकारियों के जूते-चप्पल पड़े थे। करीब एक बजे नगर पालिका की सफाई टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़कों को साफ करने का काम शुरू कर दिया। टीम ने पूरी तत्परता से सड़कों पर बिखरे ईंट-पत्थर, टूटी हुई सामग्री और अन्य मलबे को हटाया। इस सफाई अभियान में नगर पालिका की कई गाड़ियां और सफाई कर्मचारी शामिल थे।

    ये भी पढ़ेंः जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण: एडवोकेट कमिश्नर की टीम जांच को दोबारा पहुंची, पुलिस फोर्स तैनात

    ये भी पढ़ेंः खैर में जाटों का गणित नहीं समझ पाई सपा, भाजपा का किला भेदने में विफल; बीजेपी ने लगाई हैट्रिक