Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में सो रही बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, रिपोर्ट दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 12:17 AM (IST)

    चन्दौसी बनियाठेर थाना क्षेत्र में घर में सो रही बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। आह ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर में सो रही बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, रिपोर्ट दर्ज

    चन्दौसी: बनियाठेर थाना क्षेत्र में घर में सो रही बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। आहट होने के बाद बेटा जागा तो महिला का शव पड़ा हुआ था। उसकी यह देख चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर हत्या की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव औरंगपुर सिलेटा निवासी सोमपाल की पत्नी कैला देवी (65) रविवार की रात आंगन में सो रही थी। रात में कुछ लोग घर में दीवार कूदकर आए और महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। आहट होने पर इसका बेटा दिनेश जागा तो वह छत से नीचे उतरकर आया, जब तक मौके से आरोपित भाग गए। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपितों की तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रविद्र सिंह यादव, नरौली चौकी इंचार्ज योगराज सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पहले पुलिस हत्या की घटना को संदिग्ध मान रही थी, लेकिन बेटे ने हत्या की बात कही तो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। इनसेट-

    पुलिस परिवार से घटना को जोड़कर कर रही है जांच

    चन्दौसी: भले ही पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हो, लेकिन पुलिस इस घटना को पारिवारिक विवाद से जोड़ते हुए जांच करने में लगी हुई हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं, जिससे यह पता चल सके कि महिला की मौत कैसे हुई हैं। कोट-

    महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई हैं। अभी तक की जांच में मामला पारिवारिक विवाद का सामने आया हैं। अब जांच की जा रही हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    चक्रेश मिश्रा, एसपी सम्भल