Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:34 PM (IST)
चंदौसी नगर पालिका परिषद शहर को रोशन करने के लिए चार करोड़ रुपये की डेकोरेटिव लाइटें लगाने जा रही है। इससे शहर में सुंदरता बढ़ेगी दुर्घटनाएं कम होंगी और सुरक्षा व्यवस्था भी सुधरेगी। शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा इस कदम से नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी।
संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी। नगर पालिका परिषद ने शहर को चमकदार और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से डेकोरेटिव लाइटें लगाई जाएंगी। इन लाइटों से न केवल पूरा शहर रोशनी से जगमगाएगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक, सुरक्षा व्यवस्था में मजबूती और सौंदर्यीकरण को भी नई दिशा मिलेगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ कई सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा। अब शहरवासियों को न अंधेरे में सफर करना पड़ेगा और न ही टूटी-फूटी सड़कों पर परेशानी झेलनी होगी। नगर पालिका परिषद ने लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से पूरे शहर को डेकोरेटिड लाइटों से सजाया जाएगा और साथ ही प्रमुख सड़कों का निर्माण कर उन्हें गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। नगर पालिका परिषद ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का टेंडर पास कर दिया है।
किस काम के लिए कितना पैसा मंजूर
योजना के तहत 50. 71 लाख से शहर के लक्ष्मणगंज पुलिस चौकी से सलीम की पुलिया तक, इसके साथ 56. 72 लाख से वार्ड 23 के मुहल्ला लक्ष्मन गंज में पप्पा बेल्डर से पानी की टंकी होते हुए बदायूं रोड तक , इसी मुहल्ले में ही 63.51 लाख से ड्रीम पैलेस से लक्ष्मणगंज पुलिस चौकी के मोड तक सड़क चौडीकरण एवं सुंदरीकरण कराया जाएगा।
इसके अलावा 13.94 लाख से बदायूं चुंगी से महाराणा प्रताप पार्क होते हुए रेलवे फाटक तक, 38.33 लाख से फव्वारा चौक से पिंक टायलेट होते हुए वेडिंग जोन तक, 26.49 लाख से कोतवाली से भगत सिंह मूर्ति तक, 30.56 लाख से भगत सिंह मूर्ति से रेलवे स्टेशन तक, 24.41 लाख से भगत सिंह मूर्ति से कचहरी तक, 41.74 लाख से कैथल गेट पुलिया से रामबाग मंदिर तक, 55.56 लाख से मौलागढ की पुलिया से संभल गेट गोशाला तक डेकोरेटिड पोल की आपूर्ति व स्थापना कराई जाएगी।
क्या बोले ईओ
ईओ धर्मराज राम का कहना है कि नई रोशनी और सड़क निर्माण से न केवल शहर का सौंदर्यीकरण होगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्ण्रेय ने बताया कि यह योजना से शहरवासी अब साफ-सुथरी, गड्ढामुक्त सड़कों पर सफर करेंगे और रात में पूरा शहर सज-धज कर रोशनी से नहाया हुआ नजर आएगा। इसके लिए टेंडर पास कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।