Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में अवैध प्लाटिंग और निर्माण पर चला बुलडोजर, विरोध होने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:35 PM (IST)

    हयातनगर थाना क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग और बिना नक्शा पास कराए निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने कार्रवाई की जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया पर पुलिस ने स्थिति संभाल ली। एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि नोटिस के बाद भी निर्माण जारी था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। सरायतरीन में भी अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

    Hero Image
    अवैध प्लाटिंग व निर्माण पर चला बुल्डोजर।

    संवाद सूत्र, सरायतरीन। हयातनगर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग और बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एसडीएम विकास चंद्र के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलवाया और अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्य पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। एसडीएम विकास चंद्र की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव दतावली और अजीतपुर असदपुर में पहंची और बिना लेआउट पास कराए विकसित हो रही कालोनी पर कार्रवाई की। प्रशासनिक जांच में पाया गया कि जमीन का स्वामित्व कई व्यक्तियों के नाम पर दर्ज है। इसमें अख्तर हुसैन, अयूब, अशरफ हुसैन, असगर हुसैन के अलावा नबीउल्लाह, अतहर अली खां, अजीम खां और जावेद अख्तर खां की हिस्सेदारी दर्ज है। इन सभी के द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी।

    एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि इस मामले में 12 जुलाई 2025 को धारा 10 एक्ट 98 के तहत नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद नियमानुसार सुनवाई की गई और सभी संबंधित पक्षों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। लंबी प्रक्रिया के बाद 1 सितंबर 2025 को आदेश पारित किए गए, जिसमें अवैध निर्माण को तीन दिन के भीतर हटाने का निर्देश दिया गया। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी अवैध कब्जे को खाली नहीं कराया गया। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद राजस्व विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बुल्डोजर की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर क्षेत्र को खाली कराया गया। इसी क्रम में सरायतरीन स्थित पैठ इतवार में भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य चल रहा था।

    एसडीएम विकास चंद्र ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, मगर पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए किसी भी तरह की अनहोनी नहीं होने दी। एसडीएम ने कहा कि बिना नियमानुसार लेआउट पास कराए या नक्शा स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण वैध नहीं है। प्रशासन की ओर से पहले ही चेतावनी और नोटिस देकर समय सीमा दी गई थी, लेकिन जब निर्देशों का पालन नहीं किया गया था। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई।