संभल में अतिक्रमण पर एक बार फिर चला बुलडोजर, कोर्ट के सामने बनी कई दुकानों को किया गया ध्वस्त
संभल के चंदौसी में नवंबर माह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया लेकिन बावड़ी के निकलने के बाद अतिक्रमण अभियान रोक दिया गया था। बुधवार को एक बार फिर से शहर में अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया। नगर पालिका ईओ की अगुवाई में अभियान चलाया गया। नगर के मुंसिफ रोड स्थित न्यायालय के सामने चिन्हित की गई दुकानों को बुलडोजर से घ्वस्त किया गया।

संवाद सहयोगी, चंदौसी। नगर में पूर्व में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान बावड़ी के कारण बंद हो गया था, लेकिन बुधवार को नगर पालिका ईओ की अगुवाई में अभियान चलाया गया। नगर के मुंसिफ रोड स्थित न्यायालय के सामने चिन्हित की गई दुकानों को बुलडोजर से घ्वस्त किया गया।
नगर में नवंबर माह से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन बावड़ी के निकलने के बाद अतिक्रमण अभियान रोक दिया गया था। बुधवार को एक बार फिर से शहर में अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया।
अवैध रूप से बनी कई दुकानों को किया ध्वस्त
दोपहर को नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार सोनकर की अगुवाई में नगर पालिका टीम बुलडोजर के साथ मुंसिफ रोड पर पहुंच गई, जहां पर डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने न्यायालय के पास अवैध रूप से बनी कई दुकानों को चिन्हित किया गया, लेकिन दुकान स्वामी ने उनको नहीं तोड़ा था, नगर पालिका की टीम ने उन सभी दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।
अतिक्रमणकारियों को दी गई चेतावनी
नगर पालिका की टीम का सख्त रुख देखते हुए शहर में पूर्व में चिन्हित किए गए अतिक्रमण को दुकानदार स्वयं हटाने लगे। इस दौरान टीम ने लोगों को चेतावनी दी अगर चिन्हित किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया तो उससे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
मंदिर के परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी
उधर, संभल के खग्गू सराय स्थित कार्तिकेय मंदिर के पीछे अवैध कब्जा कर मकान बना लिया गया है। मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने मकान स्वामिनी को जल्द ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। कहा कि अगर समय से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मंदिर के पीछे यह परिक्रमा पथ है, जिस पर अवैध कब्जा करके मकान बना लिया गया है।
मुस्लिम बाहुल इलाके मुहल्ला खग्गू सराय में 14 दिसंबर को 46 वर्षों बाद एक प्राचीन मंदिर खोला गया था। पुलिस अधिकारियों ने वर्षों से मंदिर के गेट पर लगा ताला तोड़ा तो गर्भगृह में हनुमान जी और शिव परिवार की प्रतिमाएं विराजमान थीं, जिसपर वर्षां से धूल जमी थी। लोगों ने प्रतिमाओं को साफ किया और पूजा अर्चना शुरू कर दी। वहीं, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने पाया कि मंदिर की जगह पर मुस्लिम परिवार द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर लिया गया है। साथ ही परिक्रमा पथ को भी बंद कर अवैध तरीके से मकान बनाकर छत को मंदिर के भुर्ज तक पहुंचा दिया। जिससे मंदिर की शोभा खराब हो रही है।
मकान स्वामी को प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। मंदिर को खुले एक माह का समय होने वाला है, लेकिन अभी तक मकान स्वामी ने अपना छज्जा और दीवार नहीं हटाई। इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम वंदना मिश्रा मौके पर पहुंची और मकान स्वामी को बुलाकर फटकार लगाई। साथ ही जल्द ही मंदिर की भूमि को कब्जामुक्त करने की चेतावनी दी। कहा कि समय से अपना अतिक्रमण हटा लें, वरना बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा मंदिर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले मकान भी सड़क पर बने हैं, एसडीएम ने मकान के आगे बने अतिक्रमण को भी हटाने की चेतावनी दी। वहीं एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि मंदिर के पीछे जो मकान है वह मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर बना है। मकान स्वामी को हिदायत दी गई है, जिससे परिक्रमा मार्ग पहले की तरह खुल जाए और लोग मंदिर की परिक्रमा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।