Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में फ‍िर गरजा बुलडोजर, नोटिस और चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर की गई कार्रवाई

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    संभल मंडी समिति में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर प्रशासन ने कार्रवाई की। नोटिस और चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे हटाए गए। सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी सचिव ने निरीक्षण के बाद 88 दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। कुछ दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाया जबकि अन्य के अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया।

    Hero Image
    संभल मंडी समिति में अतिक्रमण पर चलता बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। मंडी समिति में कुछ दुकानदारों ने दुकानों के आगे व खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था, जिस पर मंडी प्रशासन की ओर से नोटिस और बाद में चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया। इस पर मंगलवार दोपहर बाद अभियान चलाकर बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जा व अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी प्रशासन की ओर से करीब एक माह पहले सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी व मंडी सचिव मोहित फौजदार ने मंडी परिसर में गल्ला मंडी के साथ सब्जी व फल मंडी का निरीक्षण किया था। जहां पर कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे व खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की बात सामने आयी थी। इस पर वहां 88 दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिंहित करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिन में स्वयं ही हटाने के लिए कहा गया था। लेक‍िन इसके बाद भी कुछ दुकानदारों ने उसे नहीं हटाया, जबकि कुछ ने स्वयं ही हटा लिया था।

    ऐसे में शनिवार को भी सिटी मजिस्ट्रेट व मंडी सचिव ने दुकानदारों को चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बाद भी यही स्थिति रही। मंगलवार को दोपहर बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी, एसडीएम विकास चंद के निर्देश में मंडी सचिव मोहित फौजदार टीम के साथ परिसर में स्थित सब्जी मंडी में पहुंचे। जहां चेतावनी के बाद भी मंडी समिति की खाली पड़ी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर की मदद से हटवाना शुरू कर दिया। जैसे ही अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू की तो वहां दुकानदारों में खलबली मच गई, जिसके बाद कुछ तो स्वयं ही अवैध कब्जे को हटाने में जुट गए। मगर अधिकारियों ने उसको बुलडोजर की मदद से हटवा दिया।

    उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद भी वह लापरवाह बने रहे और अब हटाने की याद आ रही है। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने आगे की ओर जाल तो कुछ ने बरामदे में दीवार बना ली थी। उसे भी बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया।

    अभियान में यथा स्थिति के आदेश देख छोड़ा, दिए बंद के आदेश

    मंडी समिति परिसर में सब्जी मंडी में घुसे ही एक स्थान पर लोहे की जाली लगी हुई थी, जिस पर न्यायालय के आदेश की प्रति भी लगी थी। न्यायालय के आदेश की प्रति को देखकर अधिकारियों ने उसे नहीं हटाया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि न्यायालय की ओर से यथा स्थिति के आदेश दिए गए हैं। जबकि उसका कोई आदेश मंडी समिति को नहीं मिला है। ऐसे में उसको छोड दिया गया है। अभी दुकान बंद है तो यथा स्थिति बनाए रखने के लिए उसको बंद कराया जा रहा है।

    कुछ दुकानदारों ने आवंटन से अलग अतिक्रमण कर लिया था, जिनको 15 दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किया गया था। परन्तु कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अवैध कब्जे को हटा लिया था, लेकिन कुछ ने चेतावनी के बाद भी नहीं हटाया। अभी करीब 15 दुकानदारों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया है। ऐसे में वहां से बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया है।- सुधीर कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट / सभापति मंडी समिति संभल