अवैध प्लाटिंग पर संभल प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, जांच के बाद SDM ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया निर्माण
संभल के शेर खां सराय में बिना अनुमति हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। एसडीएम के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और ईंटें उखड़वा दीं। अनुपम गुप्ता हरिओम गुप्ता समेत कई लोगों द्वारा बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की जा रही थी। एसडीएम विकास चंद्र ने बिना अनुमति प्लाटिंग करने वालों को चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, संभल। नगर क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। जहां बुलडोजर की मदद से लगाई गई ईंटों को उखड़वा दिया गया। साथ ही बिना अनुमति प्लाटिंग करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
प्रशासन की ओर से बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से निर्माण न कर सके। ऐसे में प्रशासन की सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला शेर खां सराय में कुछ लोगों द्वारा अवैध प्लांटिग की जा रही है।
एसडीएम को जांच के बाद शिकायत सही मिली
इस पर एसडीएम विकास चंद्र ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही मिली। जहां मौके पर मुहल्ला शेर खां सराय में गाटा संख्या 116 के 372 एयर में अनुपम गुप्ता, हरिओम गुप्ता व अभय गुप्ता तथा गाटा संख्या 126 में 652 एयर पर ओमप्रकाश, जगदीश व परमानंद के द्वारा प्लांटिग की जा रही थी, जिसके लिए न तो कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी और न ही कोई नक्शा पास कराया गया था।
तहसील क्षेत्र के शेर खां सराय में हो रही थी अवैध प्लॉटिंग
इस पर एसडीएम ने बिना अनुमति हो रही इस अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर शनिवार को विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता सचिन कुमार टीम व बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराते हुए वहां लगी ईंटों को उखड़वा दिया गया। वहीं अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी के बाद लोगों की वहां पर भीड़ लग गई।
इस मामले में एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि बिना अनुमति व नक्शा पास कराए बिना प्लाटिंग की जा रही थी। इसी के चलते उसको ध्वस्त कराया गया है। साथ ही बिना अनुमति प्लाटिंग करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।