संभल के बहजोई में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, 10 बीघा जमीन पर बनाई गई थी अवैध कॉलोनी
बहजोई में मंडी समिति के पास 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। शिकायत मिलने पर एसडीएम चंदौसी के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। यह प्लाटिंग बिना नक्शा पास कराए और बिना अनुमति के की जा रही थी। प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, बहजोई। बहजोई नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनियों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। मंडी समिति के निकट स्थित गाटा संख्या 1039 पर करीब 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसकी शिकायत बीते कई महीनों से एसडीएम चंदौसी कार्यालय को मिल रही थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम चंदौसी के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान टीम ने देखा कि जमीन को छोटे-छोटे प्लाटों में बांटकर वहां, ईंटों से सीमांकन करने और रास्ते बनाने जैसे निर्माण कार्य किए जा चुके थे। बिना किसी वैध अनुमति और नक्शा पास कराए इस तरह से की गई प्लाटिंग को टीम ने पूरी तरह से अवैध पाया और बुलडोजर चलाकर मौके पर किए गए सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए।
लेखपाल वरुण सक्सेना ने बताया कि उक्त भूमि पर न तो धारा 80 के अंतर्गत आवश्यक राजस्व स्वीकृति ली गई थी और न ही नगर पालिका से कोई नक्शा पास कराया गया था, जिससे यह स्पष्ट रूप से अवैध निर्माण की श्रेणी में आया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे। नगर पालिका की ओर से भी चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति प्लाटिंग करने वालों पर आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।