Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के शरीर पर ब्रा मिली… बगल में ही पड़ा था सूट-सलवार, बुलडोजर चलाने वाला ‘गूंगा’ क्यों बना कातिल?

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 08:39 PM (IST)

    संभल में सब्जी विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। मूक बधिर जितेंद्र ने छेड़छाड़ के बाद अपमान का बदला लेने के लिए साथी जसवंत की हत्या थी। पुलिस ने ट्रांसलेटर के माध्यम से पूछताछ की जिस पर जितेंद्र ने जुर्म कबूला। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक युवक का आरोपी के साथ पहले से मिलना-जुलना होता था। वह लड़की की वेशभूषा में ही उससे मिलता था।

    Hero Image
    बनियाठेर में हुई हत्या का खुलासा संभल में करते एसपी कृष्ण कुमार व एएसपी श्रीश्चंद। जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव कादरपुर कुकेटा में तीन अक्टूबर को हुई सब्जी विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी ने मृतक की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। 

    शिकायत पर सब्जी विक्रेता ने उसे घर पर जाकर थप्पड़ मारे थे। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसकी जान लेने की ठान ली। आरोपी ने मृतक के साथ अनैतिक शारीरिक संबंध बनाए और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बात यह है हत्यारोपी मूक बधिर है। वह काफी समय से युवक को मारने की साजिश रच रहा था और पूरे गांव में इशारों के साथ उसकी हत्या करने की बात कहता था, लेकिन कोई उसकी बात को समझ नहीं पाया और मौका पाकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने सूझबूझ के साथ उसी की भाषा में बात करने वाले व्यक्ति के माध्यम से सच्चाई का राजफाश किया। 

    यह है पूरा मामला

    दरअसल, गांव कादरपुर कुकेटा निवासी जसवंत 28 पुत्र रामसेवक का शव गांव में ही महेश के धान के खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और जांच में जुट गई थी। 

    पुलिस ने सभी बिंदुओं पर अपनी जांच की, लेकिन हत्यारोपी पुलिस की जांच से दूर था। पुलिस ने गांव में दिन रात जासूसी का काम शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शुरू से अपनी जांच की तो कुछ ओर ही सामने आया। 

    गांव का ही रहने वाला जितेंद्र उर्फ गूंगा मूक बधिर है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और ट्रांसलेटर के माध्यम से उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूला। इशारों में बात करते हुए जितेंद्र ने बताया कि उसी ने चाकू से जसवंत की हत्या की थी। 

    एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि एक माह पहले हत्यारोपी जितेंद्र ने मृतक जसवंत की बहन के साथ छेड़खानी की थी। जब इसकी भनक जसवंत को लगी तो उसने जितेंद्र के साथ मारपीट की थी, तभी से जितेंद्र के सिर पर उसकी हत्या करने का भूत सवार हो गया और चाकू लेकर गांव में ही घूमता रहता था। साथ ही इशारों में ही जसवंत को जान से माने की बात कहता फिरता था। 

    हालांकि, मूक बधिर होने के चलते उसकी बात को कोई समझ नहीं पाता था। मौका मिलते ही तीन अक्टूबर की शाम उसने धान के खेत में जसवंत को बुलाकर उसका गला रेतकर हत्या कर दी।

    बुलडोजर चलाने में माहिर है हत्यारोपी

    मूक बधिर होने के बाद भी जितेंद्र बुलडोजर चलाने में काफी माहिर था। रोजाना काम पर जाता था और वहां से मिले रुपयों को अपने निजी खर्च और अय्याशी में उड़ाता था। जसवंत भी उसका दोस्त था और आए दिन उससे मिलता था। दोस्त के साथ अनैतिक संबंध होने के साथ मूक बधिर जसवंत की बहन पर गलत नजर डालता था। 

    अहम बात यह है कि मृतक का भी मिजाज भी आम युवकों से कुछ अलग था। वह लड़की की वेशभूषा में मूक बधिर जितेंद्र से मिलता था। घटना के दिन भी दोनों मिले थे। 

    हत्या होने के बाद जब पुलिस पर पहुंची तो मृतक जसवंत के शरीर में ब्रा अटकी हुई थी और सूट-सलवार अलग रखा था। पुलिस ने उसे कब्जे में लिया था।

    यह भी पढ़ें: सीओ जियाउल हक हत्याकांड के सभी दोषियों को उम्रकैद, जुर्माना भी लगा; सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला

    यह भी पढ़ें: पूनम की बेवफाई से डिप्रेशन में आ गया था प्रेमी चंदन, पति ने ही कहा था- दूरी बना लो वरना…