Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका; बहजोई में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 11:18 AM (IST)

    बहजोई के नारायण टोला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है, के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत् ...और पढ़ें

    Hero Image

    मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। बहजोई में मोहल्ला नारायण टोला और चांदनी चौक के बीच रास्ते किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और उसके सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने देखा शव तब पुलिस को दी सूचना

    बताया जा रहा है कि यह रास्ता आमतौर पर आवाजाही के लिए प्रयोग में लाया जाता है और इसी मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगों ने व्यक्ति को सड़क किनारे पड़ा देखा, काफी देर तक जब उसमें कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना रात करीब सुबह 10बजे दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, मौके पर कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

     सिर पर पीछे से प्रहार, हत्या का अंदेशा

    प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक की मृत्यु रात के समय हुई होगी, हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

    बहजोई थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, सिर पर पीछे की ओर चोट के स्पष्ट निशान हैं, जिससे हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।