Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांग को पीटने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी कराओ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Dec 2018 12:13 AM (IST)

    सम्भल: कोतवाली क्षेत्र के सम्भल मुरादाबाद मार्ग पर एसडीएम कोर्ट के सामने सरेराह भाजपा नेता द्वारा दिव्यांग को पीटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिव्यांग को पीटने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी कराओ

    सम्भल: मुरादाबाद मार्ग पर एसडीएम कोर्ट के सामने सरेराह दिव्यांग की पिटाई करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ डीजीपी के निर्देश पर मुकदमा लिख गया। सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां की अगुवाई में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपाईयों ने एडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चक्का जाम कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुन्नी निवासी दिव्यांग मनोज सम्भल में जूते चप्पल बेचकर परिवार चलाता है। सोमवार की दोपहर वह नशे में धुत होकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। वहां खड़े भाजपा नेता मोहम्मद मियां ने दिव्यांग को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उसे धक्का देकर भगाया। दिव्यांग का कहना था कि वह वोट अखिलेश या मायावती को देने की बात कर रहा था। मंगलवार की देर रात्रि मामला डीजीपी के संज्ञान में आने पर दिव्यांग की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307, 323, 504 व एससी एसटी एक्ट अधिनियम के तहत भाजपा नेता मोहम्मद मियां निवासी शाहपुर सिरपुड़ा थाना असमोली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद इसे लेकर सियासत शुरू हो गई। बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता ने दिव्यांग के साथ मारपीट कर औछी मानसिकता का परिचय दिया है। भाजपा नेता को अगर पुलिस ने दो दिन में गिरफ्तार नहीं किया तो जिले में चक्का जाम किया जाएगा। सभी मुख्य मार्गो पर कार्यकर्ता रोड जाम करेंगे। इस दौरान सुहैल इकबाल, सईद अख्तर ईसराइली, गालिब खान, अमरपाल यादव आदि मौजूद रहे।