मीट फैक्ट्री विवाद: संभल में भाजपा नेता समेत तीन हिरासत में, एसओजी कर रही पूछताछ
संभल में मीट फैक्ट्री और जमीन विवाद के चलते एसओजी ने भाजपा नेता समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता पर मीट व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप है जिसके बाद मीट फैक्ट्री मालिक ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

जागरण संवाददाता, संभल। मीट फैक्ट्री और जमीन विवाद के चलते एसओजी ने भाजपा से जुड़े एक मुस्लिम नेता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी एक मुस्लिम भाजपा नेता की चिमियावली गांव में मीट फैक्ट्री थी, लेकिन कई वर्ष पूर्व मानक पूरे न होने पर उसे बंद कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि सरायतरीन निवासी ही एक अन्य व्यक्ति की भी चिमियावली में मीट फैक्ट्री है।
मीट फैक्ट्री स्वामी ने एसपी से भाजपा नेता की शिकायत की थी
किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाजपा नेता और मीट फैक्ट्री स्वामी के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने मीट फैक्ट्री स्वामी से मीट खरीदने आने वाले व्यापारियों से अवैध शुल्क वसूलने की शिकायत की थी। इसी के चलते दोनों में गहमागहमी हो गई थी, जिसके बाद मीट फैक्ट्री स्वामी ने भाजपा नेता के खिलाफ एसपी से शिकायत की।
जमीन विवाद से जुड़ा मामला भी
साथ ही चिमियावली में एक जमीनी विवाद भी बताया जा रहा है। उसको लेकर भी मीट फैक्ट्री स्वामी ने कुछ लोगों से भाजपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दिलवा दी। रविवार की देर रात एसओजी सरायतरीन पहुंची और भाजपा नेता सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
तीनों को पूछताछ के लिए बहजोई ले जाया गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ का कहना है कि यह मामला सिर्फ वसूली का नहीं, बल्कि मीट फैक्ट्री संचालन को लेकर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।