बैनामा प्रक्रिया पूरी, जमीन को अपने कब्जे में लेगा प्रशासन
जेएनएन सम्भल मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे की सम्भल जिले में जमीन खरीद की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। सम्भल तहसील क्षेत्र के जितने भी किसानों की जमीन सरकार ने खरीदी उसका भुगतान हो चुका है। अब चन्दौसी क्षेत्र के कुछ किसानों का भुगतान बाकी है। बैनामा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रशासन ने जमीन को अपने कब्जे में लेने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ किसान उस जमीन पर खेती की बुआई करना चाह रहे हैं लेकिन अधिकारी उनसे फसल की बुआई न करने की बात कह रहे हैं।

जेएनएन, सम्भल: मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे की सम्भल जिले में जमीन खरीद की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। सम्भल तहसील क्षेत्र के जितने भी किसानों की जमीन सरकार ने खरीदी उसका भुगतान हो चुका है। अब चन्दौसी क्षेत्र के कुछ किसानों का भुगतान बाकी है। बैनामा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रशासन ने जमीन को अपने कब्जे में लेने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ किसान उस जमीन पर खेती की बुआई करना चाह रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनसे फसल की बुआई न करने की बात कह रहे हैं।
मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बन रहा है। यह एक्सप्रेस-वे सम्भल के 31 गांवों से होकर गुजर रहा है। जिन किसानों की जमीन गंगा एक्सप्रेस-वे में जा रही थी उन किसानों ने अपनी जमीनों के बैनामा करा दिया है। सम्भल तहसील क्षेत्र में जितने भी बैनामे हुए है उनका भुगतान कर दिया गया है। अभी चन्दौसी तहसील क्षेत्र के किसानों का दस करोड़ रुपये बकाया है। वह अधिकारियों से लगातार भुगतान कराने की मांग कर रहे हैं। बैनामा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अधिकारियों ने जमीन को कब्जे में लेने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं किसानों से जमीन छोड़ने की भी बात की जा रही है। इनसेट-
दस दिनों के अंदर तीस करोड़ का किया भुगतान
शासन से लगातार एक्सप्रेस-वे के लिए खरीदी गई जमीन के लिए रुपये भेजे जा रहे हैं। पिछले दस दिनों के अंदर अधिकारियों ने तीस करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। अब दस करोड़ रुपये बचे हुए है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही शेष भुगतान भी कर दिया जाएगा। इनसेट-
जल्द ही मिट्टी डालने का शुरू होगा काम
सरकार चुनाव से पहले गंगा एक्सप्रेस-वे बनाना शुरू करना चाहती है। ऐसे में जिन स्थान पर रोड बनना है वहां पर मिट्टी डालने का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला हैं। कोट-
बैनामा सभी के हो गए हैं। चन्दौसी तहसील क्षेत्र के कुछ किसानों की धनराशि शेष है जो जल्द ही उनके खाते में पहुंच जाएगी।
मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार सम्भल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।