संभल में मिली एक और सुरंग, ग्रामीणों ने बताया- हम तो इसके अंदर गए हैं... तहसीलदार के उड़े होश
ग्राम खेतापुर में मिली सुरंग की जानकारी मिलने पर तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया लेकिन झाड़ियां होने के कारण खोदाई का काम शुरू नहीं हो सका। ग्रामीणों के अनुसार यह सुरंग संभल के हरिहर मंदिर तक जाती है और कुछ लोग एक किमी तक इसमें जा चुके हैं। बुजुर्गों का कहना है कि पहले लोग सुरंग में डेढ़ किमी तक जाते थे।

जागरण संवाददाता, चंदौसी। बनियाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम खेतापुर में खेड़ा के पास एक सुरंग होने की जानकारी मिलते ही चंदौसी तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। हालांकि झाड़ियां होने के कारण इसकी खोदाई का काम शुरू नहीं कराया जा सका। इसके लिए बुलडोजर ले जाकर खोदाई कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि उक्त सुरंग संभल के हरिहर मंदिर तक जाती थी। गांव के कुछ लोगों ने यह भी बताया कि करीब एक किमी दूर तक तो वह लोग इस सुरंग में जा चुके हैं। जिले भर में प्राचीन स्थलों की तलाश की जा रही है, इसमें बावड़ी, कूप व अन्य ऐतिहासिक स्थलों की खोदाई कर उन्हें अस्तित्व में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
खोदाई शुरू नहीं हुई...
इसी क्रम में रविवार को एक तहसील क्षेत्र के ग्राम खेतापुर के पास सुरंग होने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां सुरंग तो दिखाई दी, लेकिन बुलडोजर की व्यवस्था न होने के कारण इसकी खोदाई शुरू नहीं कराई जा सकी।
बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना था कि तीस चालीस साल पहले तक तो लोग सुरंग में एक से डेढ़ किमी तक चले जाते थे, लेकिन आगे जाने की हिम्मत नहीं होती थी। यह भी आशंका जताई कि सुरंग में विषैले सांप व अन्य जीव जंतु भी हो सकते हैं।
ग्रामीणों का दावा
ग्रामीणों ने यह भी दावा किया है कि यह सुरंग संभल के हरिहर मंदिर तक जाती है। हालांकि अभी तक इस बात को कोई लिखित प्रमाण नहीं मिला है। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि रववार को उन्होंने मझावली से पवांसा की ओर जाने वाले मार्ग से कुछ अंदर जाकर ग्राम खेतापुर के पास सुरंग का निरीक्षण किया।
गांव के कई लोगों से इसके बारे में जानकारी ली। लाेगों का कहना था कि यह सुरंग संभल में हरिहर मंदिर तक जाती थी। उन्होंने कहा कि आज बुलडोजर की व्यवस्था न हो पाने के कारण सुरंग की खोदाई शुरू नहीं हो सकी। जल्द ही इसकी खोदाई शुरू करा दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।