Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shani Amavasya: अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, संभल में गंगाघाट पर उमड़ी भीड़

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:43 PM (IST)

    गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गंगा घाटों पर अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। श्रद्धालुओं ने पितरों की शांति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की और सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण किया। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से देवता प्रसन्न होते हैं।

    Hero Image
    अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    संवाद सूत्र, गुन्नौर। तहसील क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट, सिसौना घाट, साधु मणि, हरिबाबा बांध समेत सभी घाटों पर अमावस्या के दिन सुबह से ही हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की। गंगा घाट राजघाट से 1 किलोमीटर पहले योग पार्क पर बड़े वाहनों को रोक दिया गया, ताकि गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को जाम से परेशानी न हो। घाट से पहले बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए वन-वे मार्ग का प्रबंध किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा घाट राजघाट पर महंत रामगिरी महाराज ने बताया कि स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अपने पितरों और घर की शांति के लिए पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि भाद्रपद की अमावस्या पर गंगा स्नान करने से देवता प्रसन्न होते हैं। भक्तों ने भगवान सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कामना की।