Sambhal: हमने 832 साल शासन किया, हिंदू करते थे हमारी जी-हुजूरी, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विवादित बोल
Controversial statement of AIMIM UP President जनसभा में उसने अकबर द्वारा जोधाबाई से शादी करने को सेक्युलरिज्म की एक बहुत बड़ी मिसाल करार दिया। कहा कि जब भाजपा कमजोर होती है तो मुसलमानों के खिलाफ नए मुद्दे लेकर आ जाती है।

संभल, जागरण संवाददाता। Controversial statement of AIMIM UP President: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मर्यादा की सीमा पार कर दी। उन्होंने हिंदुओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना अमर्यादित टिप्पणी की। जनसभा को संबोधित करते हुए शौकत अली ने कहा कि मुस्लिमों ने 832 साल हिंदुस्तान पर शासन किया और हिंदू लोग हमारे बादशाह के सामने हाथ जोड़ कर जी-हुजूरी किया करते थे।
कहा, हिंदू एक शादी करते और तीन अन्य से संबंध रखते
जनसभा में उसने अकबर द्वारा जोधाबाई से शादी करने को सेक्युलरिज्म की एक बहुत बड़ी मिसाल करार दिया। कहा कि जब भाजपा कमजोर होती है तो मुसलमानों के खिलाफ नए मुद्दे लेकर आ जाती है। कभी कहते हैं तीन-तीन बच्चे। कभी कहते हैं कि हम दो-दो शादियां करते हैं। अगर हम दो शादियां करते भी हैं तो दोनों को समाज में इज्जत भी दिलाते हैं। लेकिन, तुम लोग (हिंदुओं) एक शादी करके तीन अन्य महिलाओं से संबंध रखते हो। न तो पत्नी को ही इज्जत देते हो, न उन अन्य महिलाओं को। हम अपनी पत्नियों को रखते हैं, इज्जत देते हैं और राशन कार्ड में अपने बच्चों के नाम भी डलवाते हैं। उन्होंने ज्ञानवापी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को करने के अदालत के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि देश संविधान से चलेगा, भाजपा की मर्जी से नहीं।
कहा, भाजपा को देंगे करारा जवाब
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इंशा अल्लाह हम आपका जवाब देंगे। उन्होंने मुसलमानों का आह्वान करते हुए कहा कि हिजाब, माब लिचिंग, तीन तलाक हो रहा है, किसके साथ हो रहा है? अपने सवाल का खुद ही जवाब दिया, बोले-आपके साथ हो रहा है। बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि वोट लेने के लिए मुसलमान के ठेकेदार सब बन जाते हैं। मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है। वह अपने आका का गुलाम है।
प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इधर, इस संबोधन पर शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी अक्षित अग्रवाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली निवासी जहूराबाद थाना गाजीपुर, जिलाध्यक्ष अशद अब्दुल्ला निवासी तिमर दास सराय तथा चौधरी सराय निवासी चौधरी मुशीर खां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी चक्रेश मिश्र का कहना है कि एआइएमआइएम के नेताओं ने चौधरी सराय में एक सम्मेलन करके धार्मिक विभेद पैदा करने, दो धर्मों के बीच कटुता बढाने के लिए अमर्यादित भाषण दिए। इससे माहौल कभी भी बिगड़ सकता था। ऐसे में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।