Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में चार विकासखंडों के अधिकारियों और पंचायत सचिवों का रोका गया वेतन, फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर कार्रवाई

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    बहजोई में फैमिली आईडी और किसान रजिस्ट्री में ढिलाई बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 6 से 8 सितंबर तक की रिपोर्ट में कई विकासखंडों में सुस्ती पाई गई। सीडीओ ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है और वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी और किसान पंजीकरण का काम प्राथमिकता पर होना चाहिए।

    Hero Image
    फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर कार्रवाई।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बहजोई। फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य सरकार की प्राथमिकता में है, लेकिन छह से आठ सितंबर तक की प्रगति रिपोर्ट में कई विकासखंडों में सुस्ती सामने आई है। समीक्षा में पाया गया कि बहजोई, बनिया खेड़ा, गुन्नौर और जुनवाई विकासखंडों में काम बेहद धीमी गति से हुआ, जिसके चलते खंड विकास अधिकारियों और पंचायत सचिवों के विरुद्ध नोटिस जारी कर अग्रिम आदेशों तक वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि बहजोई विकासखंड में केवल आठ फार्मर रजिस्ट्री और एक फैमिली आईडी, बनिया खेड़ा में पांच फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी शून्य, गुन्नौर में एक फार्मर रजिस्ट्री और छह फैमिली आईडी, जबकि जुनवाई में छह फार्मर रजिस्ट्री और छह फैमिली आईडी दर्ज की गईं। इतनी धीमी प्रगति को गंभीर लापरवाही मानते हुए चारों विकासखंडों के खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी दी गई है और दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    सीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिव योजनाओं में रुचि नहीं ले रहे और खंड विकास अधिकारी प्रभावी निगरानी नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री का काम अधर में लटक रहा है। यह कार्य प्राथमिकता का है, इसलिए सुस्ती किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे व्यक्तिगत स्तर पर निगरानी करें और प्रगति तेज करें, अन्यथा आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: यूपी के इस जिले में गरजा बुलडोजर, लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू किया चबूतरा और हटाए टीनशेड