'राहुल गांधी जोकर जैसी बातें करते हैं और इसीलिए...', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सासंद को लेकर दिया बड़ा बयान
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे देश को अपमानित और तोड़ने की बात करते हैं। उन्होंने बिहार चुनाव में राहुल गांधी को जनता द्वारा नकार दिए जाने की बात कही। आचार्य प्रमोद ने मोहन भागवत को विश्व का महापुरुष बताया और धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमे को सरकार का फैसला बताया। उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई का समर्थन किया।

जागरण संवाददाता, संभल। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी को लेकर दिए बयान में कहा कि वह अक्सर जोकर जैसी बातें करते हैं, और इसी कारण उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। फिर भी वह रोज कोई न कोई ऐसा बयान देते हैं जिससे भारत का सिर शर्म से झुक जाता है। आचार्य ने कहा कि वह देश को अपमानित करने के साथ ही तोड़ने की बात करते हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि उनके बयानों का संज्ञान लिया जाए और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के मामले में कार्रवाई की जाए।
गुरुवार को एक कार्यक्रम में आचार्य ने कहा कि बिहार के चुनाव में जनता राहुल गांधी को खारिज कर देगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कभी वोट चोर, गद्दी छोड़, राफेल चोर, चौकीदार चोर जैसे नारे देते हैं, लेकिन उनके सभी नारे प्रभावहीन हो चुके हैं। आचार्य ने मोहन भागवत को विश्व के महापुरुष बताते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है। कल्कि पीठाधीश्वर ने भारत को विविधताओं का देश बताते हुए कहा कि भारत पहले से ही सनातन राष्ट्र है।
सनातन और भारत एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा दर्ज करने के फैसले को सरकार का निर्णय बताया। बिहार को लेकर आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी राज्यों के हैं और किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई पर भी कहा कि गलत काम करने पर सजा मिलनी चाहिए, किसी की जमीन कब्जा करने पर बुलडोजर चलेगा, और उचित कार्य होने पर अदालत का रास्ता अपनाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।