आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मायावती के बारे में कही ये बात, तो गठबंधन को बताया चोरों की जमात, कहा- एक दूसरे की पीठ में छुरा घोंप रहे
Acharya pramod krishnam news आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के बारे में भी एक टिप्पणी की है। वहीं मायावती पर उनका रुख कुछ नरम है। कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को उन्होंने राम भक्त भी बताया है। कांग्रेस पार्टी से छह साल के निष्कासित होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार पार्टी पर हमलावर हो रहे हैं।

संवाद सहयोगी, संभल। Acharya pramod krishnam on Mayawati: श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने बयान में कहा कि मायावती ने देश का मूड भांप लिया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन चोरों की जमात है।
सारे चोरों ने मिलकर जो गठबंधन बनाया है, वह एक दूसरे की पीठ में छुरा भोंकने के लिए बनाया है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। तीसरी बार वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। कहा कि कांग्रेस एक डूबती पार्टी है। ऐसे में एक डूबते जहाज में कौन सफर करेगा?
फारूख अब्दुल्ला रामभक्त
रविवार को ऐंचाेड़ा कंबोह में अपने आवास पर उन्होंने कहा कि फारूख अब्दुल्ला रामभक्त हैं। कश्मीर के हित और देश की तरक्की के लिए उन्हें बड़ा फैसला ले लेना चाहिए। कहा कि गठबंधन चोरों की जमात है। फारूख अब्दुल्ला चोरों की जमात में जाने की सोच भी नहीं सकते।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: मायावती ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से घाेषित किया अपना प्रत्याशी, नाम जानकर चौंक गए सभी
आचार्य ने कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ पदाधिकारियों का अपमान होता है और कांग्रेस एक डूबता जहाज है, राम विरोधी पार्टी है। इसलिए सभी एक-एक करके कांग्रेस से छलांग लगा रहे हैं और पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। कहा कि कांग्रेस की बर्बादी के लिए सिर्फ राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में है, तब तक पार्टी को कोई नहीं बचा सकता।
आगे उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न होते तो पश्चिम बंगाल कब का बांग्लादेश बन चुका होता है। यह तो भारत का सौभाग्य है जो नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधान सेवक हमें मिला है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को झूठा कहे जाने पर उन्होंने कहा कि पागल व्यक्ति कुछ भी कह सकता है। बच्चा और पागल कुछ भी कर सकता है। इसलिए राहुल गांधी की बातों पर ज्यादा अमल करने की जरूरत नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।