Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: छेड़छाड़ के आरोपी युवक का शव पेड़ से लटका मिला, मुकदमा दर्ज होने के बाद से लापता था

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:20 PM (IST)

    संभल में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में युवक जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तीन दिन पहले मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह लापता था। सोमवार को उसका शव गांव के बाहर एक शहतूत के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने शव को पेड़ से उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक जयप्रकाश का फाइल फोटो इंसेट में। युवक का शव मिलने के बाद मौके पर जमा भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में गुन्नौर पुलिस ने गांव फतेहपुर के युवक जयप्रकाश के खिलाफ तीन दिन पहले मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को उसका शव गांव से थोड़ी दूरी पर शहतूत के पेड़ पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से जयप्रकाश गायब था। स्वजन उसकी तलाश करते हुए खेत में पहुंचे और शव को नीचे उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमा दर्ज होने के बाद से घर नहीं लौटा

    ग्रामीणों का कहना है कि जयप्रकाश (30) पुत्र प्रेम सिंह मुकदमा दर्ज होने के बाद से घर नहीं लौटा। स्वजन को लगा कि तनाव के चलते वह कहीं चला गया होगा, इसलिए सब लोग उसकी तलाश में जुटे थे। इसी बीच सोमवार सुबह करीब छह बजे किसी ने उसका शव पेड़ पर लटका होने की जानकारी दी। स्वजन तुरंत मौके पर पहुंचे और सांस होने की उम्मीद में शव को उतारा, लेकिन तब तक जयप्रकाश की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

    शर्म के कारण युवक ने फंदा लगाकर जान देने की चर्चा

    गांव में चर्चा है कि छेड़छाड़ के आरोप की शर्म के कारण युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। जयप्रकाश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

    कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner