धनारी में 60 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, कौआखेड़ा में अज्ञात ने वारदात को दिया अंजाम
धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कौआखेड़ा में घर के बरामदे में सो रही बुजुर्ग महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनते ही कमरे में सो रहे देवर और देवरानी जाग गए। जिनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। महिला के नंदोई के द्वारा अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जेएनएन, बहजोई (सम्भल): धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कौआखेड़ा में घर के बरामदे में सो रही बुजुर्ग महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनते ही कमरे में सो रहे देवर और देवरानी जाग गए। जिनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। महिला के नंदोई के द्वारा अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कौआखेड़ा गांव में 60 वर्षीय कांतादेवी पत्नी किशनपाल अपने घर के बरामदे में सो रही थीं। रात्रि तकरीबन 2:30 बजे अचानक गोली चलने की आवाज हुई तो कमरे के अंदर सो रहे उसके देवर वीरपाल की आंख खुली। जिसने बाहर निकल कर देखा तो महिला की चारपाई से रक्त बह रहा था, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। चीख-पुकार मचने के बाद अन्य परिवार वाले और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सुबह गांव पहुंचे महिला के नंदोई रामकुमार पुत्र मुंशीलाल गांव घटना थाना गुन्नौर के द्वारा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्वजनों के मुताबिक, महिला घर पर अपने देवर देवरानी समेत अन्य परिवार वालों के साथ रहती थी। कुछ महीने पहले वह वह रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जिया नगला में अपनी रिश्तेदारी में रह रही थी। जहां से छह माह पूर्व आई थी और मकान बना लिया था। महिला के दो देवर दिल्ली में रहकर काम काज करते हैं।
धनारी के थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत कुमार गोयल ने बताया कि महिला के पति की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उसके कोई भी संतान नहीं है और वह समय-समय पर अपनी रिश्तेदारी में रहती थी। कुछ दिन पूर्व ही गांव में आई थी, जहां पर उसने मकान बनाया था। अज्ञात लोगों ने हत्या की है। हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। जांच शुरू हो गई है। महिला के किसी से कोई रंजिश नहीं थी और न ही उसके नाम पर कोई संपत्ति है।
कोट-
घर पर सो रही एक महिला की अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
गोपाल सिंह, सीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।