Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambahl News: रायसत्ती में जात के लिए आई चार साल मासूम बच्ची नाले में गिरी, अस्पताल में तोड़ा दम

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:51 AM (IST)

    रायसत्ती में एक चार साल की बच्ची नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ रायसत्ती माता के थान पर जात लगाने आई थी। लौटते समय वह नाले में गिर गई और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

    Hero Image
    Sambhal News: बच्ची की मौत के बाद पूछताछ करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, संभल। रायसत्ती थाना क्षेत्र में शहर से सटे गांव निवासी एक ग्रामीण परिवार के साथ पास में रायसत्ती माता के थान पर जात लगाने के लिए आए थे। जहां से वापस जाते समय उनकी चार साल की बच्ची थान के पास स्थित नाले में गिर गई। शोर मचाने पर आसपास लोग एकत्र हो गए और जैसै तैसे बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता−पिता के साथ जात लगाने आई थी मासूम

    थाना क्षेत्र में गांव बढ़ई वाली बस्ती निवासी राधेश सैनी सोमवार की सुबह को पत्नी जूली व तीनों बच्चों के साथ जात लगाने के लिए पास में ही स्थित रायसत्ती माता के थान पर जात लगाने के लिए आए थे। जहां पूजा−अर्चना और प्रसाद चढ़ाने के बाद वापस घर की ओर जा रहे थे।

    उन्होंने बताया कि बारिश के कारण वह बच्चों के साथ ही थे। जहां मंदिर से जाते समय अचानक से उनकी चार साल की मासूम बेटी अर्चना मंदिर के पास सड़क किनारे स्थित नाले में गिर गई। बेटी को अचानक नाले में गिरता देख स्वजन की चीख निकल गई। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।

    रायसत्ती थाना क्षेत्र का का मामला

    तत्काल बच्ची को नाले से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर से स्वजन में खलबली मच गई। इसी बीच हादसे की सूचना पर थाना पुलिस के साथ नायब तहसीलदार अरविंद सिंह भी मौके पर पहुंच गए। 

    comedy show banner