Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुन्नौर, सम्भल व असमोली में मना बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 12:07 AM (IST)

    सम्भल । बसपाइयों ने रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन धूमधाम से मनाया। सम्भल विधानसभा क्षे

    गुन्नौर, सम्भल व असमोली में मना बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन

    सम्भल । बसपाइयों ने रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन धूमधाम से मनाया। सम्भल विधानसभा क्षेत्र के बसपाइयों ने एक कोल्ड स्टोरेज पर सभा की जबकि असमोली के बसपाइयों ने केक काटा। गुन्नौर में प्रभारी इस्लाम खां ने बड़ी सभा कर अपनी ताकत का अहसास कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहजोई रोड स्थित पक्का बाग कार्यालय पर मायवती के 61 वें जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया। यहां पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां ने आगामी विधान सभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रत्येक दशा में आचार संहिता का पालन करने की कार्यकर्ताओं से अपील की। संचालन वीर ¨सह गौतम ने तथा अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार ने की। इस अवसर पर तरन्नुम अकील, आमिर बिन अकील, महेश चन्द, नसीम सैफी, कुंवरपाल ¨सह, साजिद अहमद, मदनपाल, जबर ¨सह, शमशाद खां, रामजीमल आजाद, सतपाल गौतम, प्रधान इकबाल, साजिद तुर्की, अमरीश प्रधान, नफीस प्रधान, जाकिर प्रधान आदि मौजूद रहे। गुन्नौर के मोहल्ला टंकी में स्थित बसपा नेता सरदार प्रताप ¨सह के कार्यालय पर केक काट कर सभा हुई। मनाया। इस अवसर पर मंडल कोआर्डिनेटर सुधीर पाल ने कहा कि बसपा के पक्ष में माहौल है। ऐसे में सभी को एकजुट होना चाहिए। बसपा के प्रभारी व प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम खां ने कहा कि समय कम है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता मनोयोग के साथ पार्टी को मजबूत बनाने में जुट जाएं। माहौल पूरी तरह बसपा के पक्ष में है। सपा अभी प्रत्याशी ढूंढ रही है और मुसलमान भी बसपा की ओर आशा भरी नजर से देख रहे हैं। सभा को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ अली, नदीम अहमद, भूदेव ¨सह एडवोकेट, लल्ला खां, पप्पू मलिक, रफेदीन, जाबिर अली, टीटू ने संबोधित किया।

    सम्भल विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम रोडवेज के पास मनाया। यहां जोन कोआर्डिनेटर चरन ¨सह भारती ने लोगों से बसपा को मजबूत बनाने की अपील की। सिरसी के चेयरमैन चौधरी वसीम अली ने कहा कि मायवती को जब जब विरोधियों ने दबाया तब तब उनकी शक्ति बहुत तेजी से बढ़ी है। साजिद अहमद ने कहा कि पार्टी की मुखिया ने देश व प्रदेश की जनता के लिए विशेष योगदान दिया है। प्रत्याशी हाजी रफत उल्ला ने सभी से देश व प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने का आहवान किया। संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में महेश सागर, उमेश कुमार, रवि शंकर भारती, शाहनवाज, आलम कुरैशी, असतुल्ला प्रधान, अतीक तुर्की, जावेद प्रधान, मास्टर सुलेमान, प्रताप प्रधान आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner