गंगा जमुना संस्कृति के परिचायक हैं त्योहार:सईद अख्तर
सम्भल। समाजवादी पार्टी की बैठक में आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। शुक्रवार को हुई बैठक में जिला सचिव सईद अख्तर इस्राइली ने कहा कि मकर संक्रांति, ईद मिलादुन्नबी व लोहरी त्योहार देश की गंगा जमुना संस्कृति के परिचायक हैं। सभी को इन्हें मिलजुल कर मनाना चाहिए। त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा न डाले। इससे किसी धर्म को भी ठेस नहीं पहुंचेगी। उन्होंने नगर पालिका परिषद से त्योहारों पर विशेष सफाई व पेयजल व्यवस्था, विद्युत विभाग से बिजली सुचारू रखने की मांग की। इस दौरान नदीम कुरैशी, आज अंसारी, शकील कुरैशी, मुसर्लिन, मो. फहीम, शारिक कुरैशी, आकिल अहमद, मो. अशरफ, मो. शाहिद, मो. नूर, वसीम कुरैशी, सलीम कुरैशी, मुजाहिद अब्बासी, मुनव्वर कुरैशी, राजपाल, कल्लन, डा. आसिम, हाजी कदीर, सलमान अंसारी, आकिल खां, इम्तियाज हुसैन, फैजान दानिश, आरिफ आलम आदि रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।