Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग व्यापार में अपनी पहचान बनाएं युवा: राजीव शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Feb 2022 08:12 PM (IST)

    देवबंद में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहकारी व्यवसाय का सफल मॉडल विषय पर गुरुवार को वेबिनार हुआ जिसमें युवाओं से लघु उद्योग व्यापार से जुड़ने का आह्वान किया।

    Hero Image
    उद्योग व्यापार में अपनी पहचान बनाएं युवा: राजीव शर्मा

    सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहकारी व्यवसाय का सफल मॉडल विषय पर गुरुवार को वेबिनार हुआ, जिसमें युवाओं से लघु उद्योग व्यापार से जुड़ने का आह्वान किया। वेबिनार में नेशनल को-ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया नई दिल्ली के राजीव शर्मा ने कहा कि यदि सरकारी सेवा में अवसर कम हैं तो ऐसे में युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए प्राचार्य डा. मोनिका सिंह ने कहा कि इस व्यापार की आयु विस्तृत होती है। इसलिए इसमें भविष्य बनाया जा सकता है। अध्यक्षता प्राचार्य डा. मोनिका सिंह व संचालन डा. मोहम्मद आरिफ, विनीत कुमार व शाहनजर ने किया। इस अवसर पर डा. कुसुमलता, डा. टीना, प्रो. समता तोमर व प्रो. राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खानकाह में लगा कूड़े का ढेर बना परेशानी का सबब

    देवबंद : खानकाह मोहल्ले में लगा कूड़े का ढ़ेर मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

    दारुल उलूम की मस्जिद रशीद के निकट से गुजर रहे रास्ते में स्थित एक प्लाट में लंबे समय से कूड़े के ढेर लगे है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगरपालिका से बार बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उधर, गुरुवार को बारिश होने के चलते कूड़े के ढेर से दुर्गंध उठ रही है। जिसने मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल कर दिया है। क्षेत्रवासियों अब्दुल अलीम, दिलशाद, आरिफ अंसारी, जीशान, शाहनवाज आदि का कहना है कि कूड़े के ढेर लगे रहने से लोग तरह तरह की बीमारी की चपेट में आ रहे है। मोहल्लेवासियों के मुताबिक मोहल्ले के लोगों के अलावा मस्जिद में आने जाने वाले नमाजियों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इस समस्या से निजात दिलानी चाहिए।