Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी भारत भूषण करा रहे कोरोना से निपटने के योग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 11:54 PM (IST)

    इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कोरोना रोधी योग शिविर का बुधवार की तड़के योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आइ ...और पढ़ें

    Hero Image
    योगी भारत भूषण करा रहे कोरोना से निपटने के योग

    सहारनपुर, जेएनएन। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कोरोना रोधी योग शिविर का बुधवार की तड़के योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आइआइए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा व चैप्टर चेयरमैन रविद्र मिगलानी ने साधना दीप प्रज्वलित करके किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग शिविर का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस पार्क (कंपनी बाग) में किया गया। आइआइए के अध्यक्ष रविद्र मिगलानी ने योग गुरु स्वामी भारत भूषण व नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आम जन को सामूहिक रूप से योग अस्त्र सौंपे जाने का देश में यह पहला कार्यक्रम है। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने जहां हमे स्वच्छ रहना और विषमता से मिलकर जूझना सिखाया है। योग से स्वस्थ व सबल बने नागरिक हर कमी की भरपाई करके देश को मजबूत कर सकते हैं।

    महासचिव राजेश सपरा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिविर में रजिस्ट्रेशन के द्वारा सीमित संख्या में ही लोगों को गुरुदेव के संरक्षण में ठीक से कोरोना रोधी योग क्रियाएं सीखने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. हरजीत सिंह ने कहा कि योगाभ्यास के साथ मास्क व स्वच्छता का भी कड़ाई स. पालन करना जरूरी है। स्वामी भारत भूषण ने योग साधना को जीवन शैली में बेहतर बदलाव लाने का एक अवसर बताते हुए शिविर में शामिल लोगों को बुनियादी जानकारियां दी और सूर्योदय से पूर्व जगना सात्विक भोजन लेना सूर्य के सामने हल्के रंग के वस्त्र पहनकर योगाभ्यास करने के अपने फायदे हैं। उन्होंने प्रणव ध्वनि, विरेचन क्रिया अंत: पुष्टि क्रिया गोमुख मत्स्येंद्र व सर्प आसन के विविध रूपों की वैज्ञानिक चर्चा भी की। चैप्टर चेयरमैन रविद्र मिगलानी उद्यमियों के लिए योग की महत्ता बताई। मोक्षायतन योग संस्थान के सचिव नंदकिशोर शर्मा, योगाचार्य अनीता शर्मा योगाचार्य सीमा गुप्ता योगाचार्य प्रदीप कंबोज आदि प्रमुख रहे।