Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से खफा महिलाएं जनकपुरी थाने के अंदर धरने पर बैठी

    जनकपुरी थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित मोहल्ला माहीपुरा का रहने वाला एक परिवार जनकपुरी थाने के अंदर धरने पर बैठ गया। परिवार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर उन्हें उनकी संपत्ति पर कब्जा मिला है।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Oct 2021 08:05 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस से खफा महिलाएं जनकपुरी थाने के अंदर धरने पर बैठी

    सहारनपुर, जेएनएन : जनकपुरी थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित मोहल्ला माहीपुरा का रहने वाला एक परिवार जनकपुरी थाने के अंदर धरने पर बैठ गया। परिवार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर उन्हें उनकी संपत्ति पर कब्जा मिला है। पुलिस ने कब्जा भी दिला दिया, लेकिन दूसरा पक्ष मकान के बाहर बैठा है और धमकी दे रहा है कि यदि वह इस मकान में आए तो उनकी हत्या कर देंगे। उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला माहीपुरा निवासी किशनलाल पुत्र भरतूलाल ने बताया कि उनका एक मकान को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। कोर्ट से वह मुकदमा जीत गए और अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि किशनलाल को मकान पर कब्जा दिलाया जाए, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे पक्ष के ताले खुलवाकर किशनलाल को कब्जा दिला दिया। किशनलाल और उसके परिवार की महिलाओं का कहना है कि दूसरा पक्ष उस मकान के बाहर बैठा हुआ है और धमकी दे रहा है कि यदि वह इस मकान पर आए तो उनकी हत्या कर देंगे। इसके बाद वह ताला तोड़कर मकान में घुस जाएंगे। दूसरा पक्ष कोर्ट के आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं है। इसी बात को लेकर किशनलाल और उनके परिवार की महिलाएं जनकपुरी थाने में पहुंची, लेकिन यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर, जनकपुरी थाना प्रभारी प्रवेश कुमार का कहना है कि किशनलाल को उसके मकान पर कब्जा दिला दिया गया है। मकान के सामने कोई नहीं बैठा है। उन्होंने पुलिस भेजकर पूरा मामला दिखवाया है। वह लोग गलत आरोप लगाकर धरना दे रहे हैं।