Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: झमाझम बारिश से जलभराव, नदियां भी उफानाईं... सहारनपुर में अगले 24 घंटे भारी बरसात की आशंका

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:31 PM (IST)

    Weather Update सहारनपुर में सुबह से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की गलियों और सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित है। खेतों में पानी भरने से धान मक्का और गन्ने की फसलें खराब हो रही हैं जिससे किसान चिंतित हैं। भारी बारिश के कारण बाजार भी प्रभावित हैं।

    Hero Image
    शहर के शारदा नगर में बरसात के चलते जलमग्न हुई सड़क। जागरण

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। Weather Update: जनपद में रविवार सवेरे से हो रही बरसात ने पूरे जिले में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शहर की गलियों, मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे यातायात ठप हो गया और लोगों का सामान्य जीवन बाधित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात के कारण नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी हालात चिंताजनक हो गए हैं। जनपद में 21 नदियां भी उफान पर आ गई। देहात क्षेत्र में खेतों में पानी भर जाने से धान, मक्का, सब्जी और गन्ने आदि की फसल जलभराव से खराब होने लगी। किसान फसल के नुकसान को लेकर बेहद चिंतित हैं। कुछ क्षेत्रों से खेतों में जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पानी तीन फिट तक पहुंच चुका है।

    कामकाज और व्यापार प्रभावित

    भारी बारिश के कारण बाजारों भी सुने है। देहात और शहर की मार्केट में जलभराव के कारण ग्राहकों का आवागमन बाधित हो गया है। कई निजी कार्यालयों और स्कूलों में उपस्थिति भी प्रभावित रही।

    24 घंटे बरसात के आसार

    मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटों तक और अधिक बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं और नगर पालिका की टीमें जल निकासी कार्य में जुटी हुई हैं। 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में मानसून की झमाझम बारिश का दौर एक बार फिर से... मौसम विभाग ने बताई ये तारीख