अध्यापिका के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, स्कूल का किया बहिष्कार
सरसावा में थानाक्षेत्र के गांव झरौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बहलोलपुर गांव के पढ़ने आने वाले बच्चों के अभिभावकों ने एक अध्यापिका के खिलाफ मोर ...और पढ़ें

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में थानाक्षेत्र के गांव झरौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बहलोलपुर गांव के पढ़ने आने वाले बच्चों के अभिभावकों ने एक अध्यापिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभिभावकों ने कहा कि जब तक इस अध्यापिका को नहीं हटाया जाएगा, तब तक वह अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे। अध्यापिका ने बहलोलपुर गांव के दो बच्चों के खिलाफ चौकी में शिकायत दी थी कि उन्होंने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने सरसावा थाना और बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव झरौली के उच्च माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में बहलोलपुर गांव के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। दो दि पहले स्कूल के प्रांगण में बच्चे खेल रहे थे। उसी समय अध्यापिका नीतू यादव की गाड़ी का किसी बच्चे से शीशा टूट गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले तो नीतू यादव ने कक्षा सात की छात्रा रिकेश को बुरी तरह से पीटा और पूछा कि किन बच्चों ने उसकी कार का शीशा तोड़ा है। इसके बाद अध्यापिका ने कक्षा चार के बच्चे अर्पित और विवेक के खिलाफ शाहजहांपुर चौकी में पहुंचकर तहरीर दे दी। अध्यापिका की इस हरकत को लेकर सभी ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने स्कूल का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वह अपने बच्चों को इस स्कूल में नहीं भेजेंगे। इस अध्यापिका की पहले भी कई बार बच्चे शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीण अपने बच्चों को समझा देते थे। ग्राम प्रधान पवित्र कुमार,धर्म मित्र, देवी सिंह, राजबीर, रातकुमार, राजेंद्र आदि का कहना है कि निर्णय लिया गया है कि जब तक अध्यापिका यहां से नहीं हटेगी तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
अध्यापिका के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। उनके कई अनुशासनहीनता के मामले सामने आ चुके हैं। एक दिन पहले भी वह बिना सूचना दिए स्कूल से चली गई थी। जब शनिवार को मै स्कूल में पहुंची तो बच्चों के प्रकरण का पता चला। जांच कराई जा रही है।
उर्वशी शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।