Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, आरक्षण का किया विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Mar 2021 07:57 PM (IST)

    बड़गांव पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा अनुसूचित जाति में गांव आरक्षित किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, आरक्षण का किया विरोध

    सहारनपुर, जेएनएन। बड़गांव पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा अनुसूचित जाति में गांव आरक्षित किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध जताया है।

    ग्रामीण सुभाष, सतीश, सुरेन्द्र, रिकू, श्रीपाल, कुलदीप, धामी सिंह, सुधीर आदि का कहना है कि इस बार नियमों की अनदेखी हुई है। उनके गांव में करीब 7400 वोट हैं, जिनमें करीब साढ़े चार हजार के आसपास सामान्य जाति के वोट हैं, जबकि दो हजार के आसपास अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। अन्य वोट पिछड़ी जाति के हैं। रामपुर मनिहारन विकास खंड के अंबेहटा चांद गांव को भी ज्यादातर गांव एससी-ओबीसी में आरक्षित कर दिए गए हैं। भाजपा सरकार जानबूझकर सामान्य जाति बाहुल गांवों को आरक्षित करने पर तुली हुई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन की बात में प्रधानमंत्री ने बताए जन औषधि के फायदे

    नानौता: प्रधानमंत्री जन औषधालय परियोजना के तहत खोले गए जन औषधि केन्द्र पर प्रधानमंत्री द्वारा की गई मन की बात को केन्द्र संचालक द्वारा टीवी पर दिखाया और जन औषधि के फायदे बताए।

    नगर के गंगोह रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर रविवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई मन की बात को जन-जन तक पहुंचाने के उददेश्य से औषधि केन्द्र पर टीवी लगाकर कार्यक्रम दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान डीसीडीएफ चैयरमेन तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक जुलाई 2015 को यह योजना शुरू की गयी थी। इस यहां से गरीबों को सस्ते मूल्य पर उपयोगी दवा मिल सके। जेनरिक, ब्रांडेड या

    फिर फार्मा की दवाके मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभाव में उनके बराबर ही होती हैं।

    किसान सेवक इंटर कालेज के प्रबंधक अरुण कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवा मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने देशभर में जन औषधि केंद्र खोले हैं।

    इस दौरान प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, बोबी जैन, सुनील कश्यप, पुनीत शर्मा, संदीप कुमार, मनोज जैन, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।