Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमण से बचाव को शिफ्ट होगी सब्जी मंडी और मोरगंज बाजार

    महानगर की नवीन सब्जी मंडी और थोक किराना बाजार मोरगंज शनिवार को बंद रहेंगे इन दोनों बाजारों को रविवार से महानगर के दिल्ली रोड अथवा जनता रोड क्षेत्र में शिफ्ट करने की तैयारी है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 Apr 2020 09:30 PM (IST)
    संक्रमण से बचाव को शिफ्ट होगी सब्जी मंडी और मोरगंज बाजार

    सहारनपुर जेएनएन। रेड जोन में आने के बाद सहारनपुर जनपद प्रशासन अतिरिक्त सतर्क हो गया है। अब तक चल रही व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सहारनपुर महानगर की नवीन सब्जी मंडी और थोक किराना बाजार मोरगंज शनिवार को बंद रहेंगे, इन दोनों बाजारों को रविवार से अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। दोनों बाजारों के निकट हॉटस्पॉट क्षेत्र होने के चलते जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया। प्रशासन बाजार को दो से तीन स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी में है, ताकि किसी को असुविधा न हो। इसके लिये शुक्रवार को प्रशासनिक अफसरों ने कई स्थलों का निरीक्षण किया। महानगर के दिल्ली रोड समेत जनता रोड पर बाजार को शिफ्ट किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को चिलकाना रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी तथा थोक किराना बाजार मोरगंज में दिन भर ये कयास चलते रहे कि शनिवार को ये बाजार बंद रहेंगे। देर शाम जिला प्रशासन ने इन कयासों पर मुहर लगा दी। नवीन सब्जी मंडी का क्षेत्र कोतवाली मंडी क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जबकि थोक किराना बाजार मोरगंज नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इन दोनों ही बाजारों में केवल फुटकर दुकानदारों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके लिए फुटकर दुकानदारों को इन बाजार में प्रवेश के लिए एंट्री पास भी जारी किए गए हैं। कोतवाली मंडी और नगर कोतवाली के कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित करने के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को नवीन सब्जी मंडी और मोरगंज बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया इन दोनों बाजारों को रविवार को यहां से शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली रोड तथा जनता रोड पर कई स्थल देखे गए हैं, जिनका अंतिम रूप से शनिवार को चयन कर लिया जाएगा। बाजार को एक ही स्थान पर न लगाकर दो से तीन स्थानों से संचालित किया जाएगा। रविवार से सब्जी मंडी तथा किराना बाजार नए चिन्हित क्षेत्रों में ही संचालित होंगे।

    ----------

    संभावित बाजार स्थल

    --

    -रेनबो स्कूल

    -डीपीएस स्कूल

    -माउंट लिट्रा स्कूल

    -आइटीआइ

    -पैरा माउंट ट्यूलिप कालोनी