Vande Bharat Train: देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर, शीशों में आई दरार
देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन वंदे भारत का शुभारंभ 29 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार रात जब ट्रेन सहारनपुर टपरी के बीच में पहुंची तो एक पत्थर शीशे पर लगा जिससे शीशे में दरार आ गई।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : आनंद विहार से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार रात सहारनपुर और टपरी के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में पत्थर लगने से शीशे में दरार आ गई। शक है कि किसी ने पत्थर जान-बूझकर फेंककर मारा है।
आरपीएफ ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहित त्यागी का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि पत्थर मारा गया है या खुद ही लगा है।
दरअसल, देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन वंदे भारत का शुभारंभ 29 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहित त्यागी ने बताया कि आनंद विहार से वापस ट्रेन देहरादून जा रही थी। सोमवार रात जब ट्रेन सहारनपुर टपरी के बीच में पहुंची तो एक पत्थर शीशे पर लगा, जिससे शीशे में दरार आ गई हैं।
जब ट्रेन टपरी स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ को सूचना दी गई। आरपीएफ मौके पर पहुंची और टपरी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, लेकिन किसी भी कैमरे में अभी तक कुछ नही मिला है। बुधवार सुबह भी आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।