क्या अब यूपी के सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा? संसद में उठी गूंज, रैपिड रेल-वंदेभारत ट्रेन की भी मांग
कांग्रेस सांसद इमरान ने संसद में सहारनपुर के विकास से जुड़ी मांगें उठाईं। उन्होंने रैपिड रेल को सहारनपुर तक लाने रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी ...और पढ़ें


हाथियों के कारिडोर का उठाया मुद्दा
सांसद चंद्रशेखर ने सदन में उठाई रेलवे संबंधी समस्याएं
नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर ने रेल बजट के दौरान चर्चा में धामपुर, नजीबाबाद और नगीना आदि क्षेत्रों में रेलवे संबंधी समस्याओं को सदन में उठाया। उन्होंने धामपुर में शुगर मिल फाटक ओवर ब्रिज समेत सहसपुर व नजीबाबाद में ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की।

सोमवार को सदन में रेल बजट पर चर्चा के दौरान सांसद चंद्रशेखर ने कई मांग उठाई। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी सदन में मौजूद रहे। सांसद चंद्रशेखर ने धामपुर में शुगर मिल फाटक के के पास ओवर ब्रिज की मांग की, कहा कि यहां फाटक बंद होने पर घंटों लोगों को खड़ा रहना पड़ता है।
धामपुर में जैतरा फाटक पर अंडरपास की भी मांग की। इसके अलावा थाना स्योहारा के सहसपुर स्थित स्टेशन मेवानवादा में देहरादून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-14113) व सफदरजंग एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। इसके अलावा सांसद ने नजीबाबाद के जलालाबाद क्रासिंग पर अंडरपास बनवाने, नजीबाबाद से मुंबई के ट्रेन की शुरू करने, नजीबाबाद माल गोदाम पर ओवर ब्रिज का निर्माण के साथ ही प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की भी मांग की।
साथ ही सांसद ने नगीना बाईपास बिजनौर फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने की भी मांग उठाई। सांसद ने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन व वंदे भारत ट्रेन का दौर है, लेकिन आज भी छोटे स्टेशन पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की कमी है, सरकार को गंभीरता से इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि नगीना लोक सभा क्षेत्र में कुछ स्टेशन का निर्माण हो रहा है, लेकिन सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।