Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अब यूपी के सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा? संसद में उठी गूंज, रैपिड रेल-वंदेभारत ट्रेन की भी मांग

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 09:34 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद इमरान ने संसद में सहारनपुर के विकास से जुड़ी मांगें उठाईं। उन्होंने रैपिड रेल को सहारनपुर तक लाने रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्या अब यूपी के सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा? - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवर को संसद में शहर के लिए कई मांगें उठाईं। रैपिड रेल को सहारनपुर तक चलाने और सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर रखने की मांग की। सांसद ने कहा कि सहारनपुर ऐतिहासिक जिला है। यहां मां शाकंभरी का निवास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नामांकन मां शाकंभरी के नाम पर कर किया जाना चाहिए। लोकसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सांसद कांग्रेस इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर से प्रयागराज की दूरी 750 किलोमीटर है। वहां इलाहाबाद उच्च न्यायालय है।

    सहारनपुर से प्रयागराज के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। सहारनपुर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने लखनऊ तक वंदेभारत ट्रेन चलाने मांग करते हुए कहा कि सहारनपुर प्रदेश में कोने में पड़ता है। वाया अलीगढ़ ट्रेन चलाई जाए, ताकि एएमयू में पढ़ने वाले छात्रों को भी लाभ मिल सके।

    उन्होंने रतलाम से दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस के अपने हालिया सफर का जिक्र करते हुए रेलवे में ठेका व्यवस्था पर प्रश्न उठाए। इससे पहले भी इमरान मसूद सहारनपुर के विकास को लेकर सीएसआर फंड संबंधी अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दे संसद में उठा चुके हैं।

    हाथियों के कारिडोर का उठाया मुद्दा

    सांसद ने कहा कि हाथियों के कारिडोर के लिए ईआइडीएस के तहत पूर्वोत्तर में खर्चा हुआ है। देहरादून से हरिद्वार के बीच हाथियों के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती हैं। इस योजना को देहरादून-हरिद्वार ट्रैक पर भी लागू करें।

    सांसद चंद्रशेखर ने सदन में उठाई रेलवे संबंधी समस्याएं

    नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर ने रेल बजट के दौरान चर्चा में धामपुर, नजीबाबाद और नगीना आदि क्षेत्रों में रेलवे संबंधी समस्याओं को सदन में उठाया। उन्होंने धामपुर में शुगर मिल फाटक ओवर ब्रिज समेत सहसपुर व नजीबाबाद में ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की।

    सोमवार को सदन में रेल बजट पर चर्चा के दौरान सांसद चंद्रशेखर ने कई मांग उठाई। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी सदन में मौजूद रहे। सांसद चंद्रशेखर ने धामपुर में शुगर मिल फाटक के के पास ओवर ब्रिज की मांग की, कहा कि यहां फाटक बंद होने पर घंटों लोगों को खड़ा रहना पड़ता है।

    धामपुर में जैतरा फाटक पर अंडरपास की भी मांग की। इसके अलावा थाना स्योहारा के सहसपुर स्थित स्टेशन मेवानवादा में देहरादून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-14113) व सफदरजंग एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। इसके अलावा सांसद ने नजीबाबाद के जलालाबाद क्रासिंग पर अंडरपास बनवाने, नजीबाबाद से मुंबई के ट्रेन की शुरू करने, नजीबाबाद माल गोदाम पर ओवर ब्रिज का निर्माण के साथ ही प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की भी मांग की।

    साथ ही सांसद ने नगीना बाईपास बिजनौर फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने की भी मांग उठाई। सांसद ने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन व वंदे भारत ट्रेन का दौर है, लेकिन आज भी छोटे स्टेशन पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की कमी है, सरकार को गंभीरता से इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि नगीना लोक सभा क्षेत्र में कुछ स्टेशन का निर्माण हो रहा है, लेकिन सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना चाहिए।