Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अघोषित विद्युत कटौती ने छीना लोगों का सुख चैन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 11:12 PM (IST)

    सरसावा में नागरिक मौलिक अधिकार मंच के सचिव दिनेश गुप्ता ने कहा कि कड़ी धूप के साथ भीष्म गर्मी ऊपर से बिजली विभाग की उदासीनता ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया।

    Hero Image
    अघोषित विद्युत कटौती ने छीना लोगों का सुख चैन

    सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में नागरिक मौलिक अधिकार मंच के सचिव दिनेश गुप्ता ने कहा कि कड़ी धूप के साथ भीष्म गर्मी ऊपर से बिजली विभाग की उदासीनता ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। अघोषित बिजली मे कटौती के बाद लो वोल्टेज समस्या के कारण लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है। उक्त समस्याओं के निवारण के लिए मौलिक अधिकार मंच के सचिव दिनेश गुप्ता, देश बंधु शर्मा, सैफ जमाली, संजय शर्मा, अनुराग जैन राजबीर पंवार, शेखर अर्श आदि ने बिजली व्यवस्था मे सुधार की मांग की है। ऐसा नहीं हुआ तो मौलिक अधिकार मंच आदोलन करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली की आंख मिचौली से किसान हुए परेशान

    चिलकाना: बिजली कट के चलते गन्ने की फसल सूखने के कगार पर है। वहीं धान की रोपाई में बाधा आ रही है। इससे किसान क्षुब्ध हैं।

    गौरतलब रहे कि बिजली घर चिलकाना, दुमझेड़ा एवं गठेड़ा बिजलीघर क्षेत्र में बिजली की शुरू हुई आंख मिचौली से लोग भीषण गर्मी में परेशान हो रहे है, क्योंकि बिजली सप्लाई का शेड्यूल इस कदर बिगड़ा है कि दिन में तो बार बार ट्रिपिग आती ही है। शाम के समय भी बिजली सप्लाई बाधित रहती है। वहीं बार बार की ट्रिपिग के कारण खेतों की सिचाई पूरी नहीं हो पाती। धान की रोपाई में आ रही बाधा को लेकर परेशान हो गये है। बिजली सप्लाई की बिगड़ी व्यवस्था से परेशान क्षेत्र वासियों व्यापार मंडल अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी, प्रमोद जैन, बाबू प्रधान, जयपाल सैनी, सुखबीर सिंह, इरशाद मेम्बर आदि ने शेड्यूल के आधार बिजली सप्लाई में बार बार आने वाली ट्रिपिग मे सुधार की किया गया तो क्षेत्र वासी बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

    -------------

    गर्मी से बिजली कटौती से लोग बिलबिलाए

    संवाद सूत्र तीतरो: विद्युत केंद्र का केबल में ब्लास्ट होने के चलते नगर सहित कई गांव की विद्युत आपूर्ति बीती रात से पूरी तरह ठप हो गई, भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति न होने से नागरिक बिलबिला उठे। बुधवार की शाम नगर के विद्युत केंद्र के परिसर में रखे ट्रांसफार्मर के फ्यूज मे फाल्ट आने के कारण हाइटेंशन लाइन का करंट केंद्र में दौड़ गया और बड़े ट्रांसफार्मर से लाइनों को आपूर्ति करने वाले केबल में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान वहां ड्यूटी दे रहे संविदा कर्मी भी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए।

    मशीनों में आई खराबी के चलते पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। क्षेत्रवासियों को पूरी रात जहां गर्मी में बैठकर गुजारनी पड़ी वहीं गुरुवार को भी भीषण लू के थपेड़े पूरा दिन क्षेत्रवासियों को सहने पड़े। नागरिकों ने इस घटना के लिए निगम के कर्मचारियों को क्षेत्र में विद्युत संकट का जिम्मेदार बताया। उधर, इस संबंध में पूछने पर अवर अभियंता बबलू कुमार ने कहा कि शाम से पूर्व खराबी को दूर कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।