सहारनपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी के साथ मांगी एक करोड़ की रंगदारी
सहारनपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा एक पत्र मिला है। एक करोड़ रुपये की मांग की गई है और न देने पर खतौली को दोहराने और सहारनपुर स्टेशन को बम ...और पढ़ें

सहारनपुर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से जोडऩे वाले जिले सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यहां के स्टेशन मास्टर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है, नहीं देने की स्थिति में मुजफ्फरनगर के खतौली जैसा हाल करने की धमकी दी है।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा एक पत्र मिला है। इसमें एक करोड़ रुपये की मांग की गई है और रुपये न देने पर खतौली जैसे हादसे को दोहराने और सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे पत्र के बाद जहां स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गये हैं, वहीं इस मामले की रिपोर्ट जीआरपी मे दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
एस पी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि सहारनपुर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिह को रजिस्टर्ड डाक से एक धमकी भरा पत्र मिला है। दो पन्नों का यह पत्र लिखने वाले ने अपना नाम तासीन लिखा है। उसने पत्र मे एक करोड़ रुपये देने की मांग की है और मांग पूरी न करने पर सहारनपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने अपना पता कोलकी रागण गांव बताया है। पुलिस ने इस गांव मे पहुचकर जब तासीन नाम के व्यक्ति से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि उसने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में भी फैला था माफिया अबु सलेम का जाल
पत्र लिखने वाले ने खुद को खतौली रेल हादसे को अंजाम देने वाला बताया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर लिया है। इसके साथ ही पास के जिलों शामली व मुजफ्फरनगर में भी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी की गई है। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह को एक करोड़ रुपए की रंगदारी देने का डाक से रजिस्टर्ड पत्र प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: आगरा में स्वाइन फ्लू से गर्भवती की मौत
उन्होंने रजिस्टर्ड पत्र रखा हुआ है। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई है। पत्र के पीछे खाताखेड़ी निवासी किसी यूनुस का आधार कार्ड व बैंक की पासबुक की फोटो स्टेट है। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है। जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच कर रही हैं।
पत्र में एक करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं देने पर खतौली जैसा हादसा हरिद्वार मार्ग पर करने की चेतावनी दी गई है। पत्र को लेकर महकमे में खलबली मची हुई है। जीआरपी प्रभारी एके सिसोदिया का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि शरारत वश यह काम किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।